दरभंगा से अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे तेज गति की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे जनसाधारण एक्सप्रेस की समय सारणी जारी कर दी गई है। सुत्रों के मुताबिक अयोध्या से 30 दिसम्बर को वंदे जनसाधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी माननीय प्रधानमंत्री दिखाऐंगे जिसके बाद ये ट्रेन नव वर्ष पर प्रतिदिन दरभंगा से अध्योध्या के बीच चलेगी। इस ट्रेन का आज ट्रायल किया जाएगा। ये ट्रेन दोपहर 03 बजे दरभंगा से खुलेगी जो सीतामढ़ी 04ः25 में पहुंचेगी। 5 मिनट की ठहराव के बाद 04ः30 में सीतामढ़ी से खुलकर 06ः25 में रक्सौल पहुंचेगी। 5 मिनट की ठहराव के बाद रक्सौल से 06ः30 में खुलकर रात 02ः10 में अयोध्या पहुंचेगी। 



इस ट्रेन का ट्रायल आज दरभंगा से अयोध्या के बीच होगा। ये ट्रेन पुश- पुल तकनीक सुविधा से लैश है इससे ट्रेन को कम समय में ईएमयू या वंदे भारत की तरह कम समय में अधिक रफ्तार पकड़ लेगी। इस ट्रेन में आगे और पिछे इंजन लगा हुआ होगा। जिससे इंजन बदलने की समस्या अब नहीं होगी जिससे यात्रियों के समय का बचत होगा। इस ट्रेन में कुल 22 जनरल कोच लगे हैं। 



वापसी में वंदे जनसाधारण एक्सप्रेस 03ः00 बजे अयोध्या से खुलकर 11ः15 में रक्सौल पहुंचेगी । 5 मिनट ठहराव के बाद 11ः20 में खुलकर अपने निर्धारित ठहराव पर रूकते हुए 01ः15 में सीतामढ़ी पहुचेगी वहां से 01ः20 में खुलकर दोपहर 03 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 




स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें