पटना. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है. नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. रेलवे भी देश की जनता को एक खास तोहफा देने जा रहा है. यह तोहफा बिहार के लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या, माता जानकी की जन्मस्थली या माता सीता की नगरी अयोध्या को वंदे भारत का तोहफा मिलने वाला है। रेलवे की ओर से तैयारियां चल रही हैं. जनवरी तक दोनों शहरों के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।


सीतामढी पहुंची रायकमाता सीता की जन्मस्थली और भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को वंदे भारत से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। भगवान श्री राम के घर से उनकी ससुराल के बीच जल्द ही साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले परिचालन शुरू कर देगा। वंदे भारत ट्रेन का दूसरा संस्करण स्लीपर और जनरल कोच वाली अमृत भारत ट्रेन है। इसकी रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से पटना और फिर सीतामढी होते हुए दरभंगा पहुंची है।

सीतामढी और अयोध्या के बीच वंदे भारत का ट्रायल रन सीतामढी से दीघा ब्रिज होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए अयोध्या तक किया जाएगा। दो या तीन ट्रायल रन के बाद परिचालन तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा जनवरी से न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है.


स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें