स्टार मिथिला न्यूजः (घोघरडीहा) घोघरडीहा रेलवे स्टेशन के मेन बोर्ड में बुधवार की देर रात आग लग गयी. बिजली के कुछ तारों में लग गई, स्पार्किंग के साथ धमाके होने लगे। घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी. अचानक धमाकों की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। यात्री अपना सामान छोड़कर भाग गये।
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें
करीब दस मिनट तक विद्युत लाइनें धड़ाम होती रहीं। बाद में अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने की घटना को स्टेशन पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। घटना रात करीब 10 बजे की है। शुरुआत में तारों में स्पार्किंग हुई। ट्रेन आने का समय होने के कारण कई यात्री प्लेटफार्म पर थे। चिंगारी से घबराकर यात्री अपना सामान छोड़कर भाग गए। तभी तारों में आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ती गई। विस्फोट हुए. कमरे में धुआं भर गया. बिजली तुरंत बंद कर दी गई.
स्टेशन प्रबंधक संजय आनंद ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक मुख्य बोर्ड से धुआं निकलने लगा. स्टेशन में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
एक बड़ा हादसा टल गया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.