JHANJHARPU: झंझारपुर लौकहा रेलखंड, जी एम निरीक्षण कल

Star Mithila News
0
झंझारपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खण्डेलवाल कल झंझारपुर जं0 समेत, झंझारपुर लौकहा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। झंझारपुर स्टेशन अधिक्षक शैलेन्द्र झा के अनुसार रेल महाप्रबंधक कल फारबिसगंज से निरीक्षण करते हुए निर्मली के रास्ते सुबह करीब 10ः30 बजे अपने स्पेशल निरीक्षण भान से झंझारपुर पहुंचेगे, जहां से निरीक्षण करते हुए सुबह 10ः45 बजे महरैल पहुंचेगे। महरैल से वाचस्पतिनगर रेलवे स्टेशन तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया जाएगा। जो करीब 02 घंटे तक चलेगा। झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर चल रहे आमान परिवर्त्तन के कार्य की समीक्षा कर वापसी में करीब 01ः00 बजे झंझारपुर पहुचेंगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ समस्तीपुर डिवीजन के डी आर एम विनय कुमार श्रीवास्तव सहित, पूर्व मध्य रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर झंझारपुर के रेल अधिकारी सजग है। स्टेशन, सहित कार्यालयों की साफ - सफाई पूरा कर दी गई है। 



रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

निरीक्षण से ट्रेन परिचालन की बढ़ रही उम्मीद


जानकारों की माने तो ट्रेन परिचालन की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बता दें कि झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर विगत 7 वर्षों से आमान परिवर्त्तन का कार्य चल रहा है जिस कारण विगत 7 वर्षों से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन वाधित है। झंझारपुर से महरैल के बीच विगत फरबरी 2023 में सी आर एस निरीक्षण हो चुकी है। लेकिन अब तक ट्रेन परिचालन न होने से लोगों के बीच काफी उदाशी छाई हुई। सुत्रों के मुताबिक रेल महाप्रबंधक का इस रेलखंड पर निरीक्षण नव वर्ष पर नई खबर मिल सकती है, साथ ही जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस की परिचालन शुरू हो सकती है। 

स्टार मिथिला न्यूज पर रेल सम्बन्धित खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top