झंझारपुर: समस्त सीमांचल और कोशी मिथिला के लोगों की आशाएं अब पूरी होती हुई दिख रही है । जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस वाया झंझारपुर, समेत जिस जिस ट्रेनों की परिचालन की बात की गई है शायद अब आने वाले माह जनवरी माह में इसकी उद्घाटन कर दी जाएगी तैयारियां काफी जोरों से चल रही है.
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जनवरी माह में इस रूट पर ट्रेन की उद्घाटन कर दी जाएगी रेलवे तैयारी कर रही है यह एक आधिकारिक बयान है जो उनके द्वारा आज दी गई है ।
वर्तमान में झंझारपुर से लेकर के फारबिसगंज की दूरी लगभग 115 किलोमीटर है इस 115 किलोमीटर के बीच में कार्य की गति रेल महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद कुछ बढ़ गई है झंझारपुर से निर्मली के बीच में ट्रैक पैकिंग की जा रही है ताकि इस रूट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन की जा सके इसके आगे निर्मली से सरायगढ़ होते हुए ललितग्राम तक जहां भी किसी प्रकार की दिक्कतें हैं उन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है साथ ही साथ फारबिसगंज से ललितग्राम सेक्शन में भी ट्रैक पैकिंग की जा रही है मुख्य रूप से इस रूट पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेन की परिचालन करना है जिसको लेकर रेलवे कार्य कर रही है।
इस रूट पर जोगबनी से दो एक्सप्रेस ट्रेन को चलनी है जो एक एक्सप्रेस ट्रेन फारबिसगंज होते हुए ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सहरसा तक जाएगी और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन जो जोगबनी से फारबिसगंज, ललितग्राम, राघोपुर, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते दानापुर तक जाएगी। यह ट्रेन एक डेली ट्रेन होगी जो अप और डाउन दिशा में दोनों चलेगी।
यह सारी जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई है जो मुख्य परिचालक अधिकारी हैं उन्होंने कहा है यह एक आधिकारिक बयान है रेलवे पूरी कोशिश में लगी हुई है जो अगले आने वाले वर्ष 2024 में इस क्षेत्र के लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी जाए जिसमें इस रूट पर बंद पड़े इन सभी ट्रेनों की परिचालन शुरू कर दी जाए।
हालांकि माननीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह का कहना है जो इस क्षेत्र में सिर्फ एक दो ट्रेनें नहीं बल्कि कई सारी ट्रेनों की परिचालन होगी इन सारी बातों से अभी पर्दा नहीं उठा है जो आखिरकार और कौन सी-कौन सी ट्रेनें इस रूट पर चलनी हैं लेकिन यह चार ट्रेनें वर्तमान रूप से फाइनल है जिसकी स्वीकृति अप्रैल और मई महीने में ही मिल गई है।