झंझारपुर: कल का दिन सम्पूर्ण मिथिला, कोसी, सिमांचल क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ा दिन साबित हो सकता है। कल 04.12.2023 को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल खण्डेलवाल का आगमन इस क्षेत्र में पहली बार आगमन है। आगमन की सूचना पाते ही सम्पूर्ण समस्तीपुर मंडल उनके आगमन तैयारी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कल श्री खण्डेलवाल के द्वारा फारबिसगंज - झंझारपुर, झंझारपुर महरैल, सरायगढ़ सहरसा, रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा। सुत्रों के मुताबिक उनके निरीक्षण के एक से डेढ़ माह बाद इन रेलखंडों पर ट्रेनों की परिचालन शुरू हो सकती है।
कहां से कहां तक होगा निरीक्षण
स्टार मिथिला न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक कल 04.12.2023 को फारबिसगंज से सुबह 07ः30 बजे श्री खण्डेलवाल, निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण शुरू करेंगे जो ललितग्राम के रास्ते प्रतापगंज करीब सुबह 09ः00 बजे पहुंचेंगे। प्रतापगंज में बन रहे गुड्स सेड का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंध करीब 09ः20 में प्रतापगंज से कोसी रेल महासेतू होते हुए दोपहर करीब 12ः00 बजे झंझारपुर पहुंचंेगे। झंझारपुर फिर अपनी स्पेशल ट्रेन से महाप्रबंधक झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर महरैल के रवाना होंगे।
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें
महरैल निरीक्षण के उपरांत महरैल से आगे वाचस्पतिनगर तक चल रहे आमान परिवर्त्तन कार्य का मोटर ट्राली से निरीक्षण करेंगे। वापसी में झंझारपुर से सरायगढ़ के रास्ते सुपौल निरीक्षण करते हुए सहरसा शाम करीब 05ः50 बजे पहुंचेंगे। जहां से स्पेशल ट्रेन से श्री खण्डेलवाल पटना के लिए रवाना होंगे। निरीक्षण के दौरान श्री महाप्रबंधक के साथ, मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कितना होगा फायदा
सुत्रों के मुताबिक निरीक्षण का रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड को भेजने के उपरांत रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। तदोपरांत आने वाले एक से ड़ेढ़ महिने में उक्त रेलखंडों पर ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी मिल सकती है। खास बात है कि जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस स्वीकृति के बाद भी ग्यारह माह से परिचालन शुरू नहीं हो सका। झंझारपुर डेमू का विस्तार भी लंबित है। इन सभी ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद की किरन एक बार फिर जलती दिख रही है।