झंझारपुर : नव वर्ष 2024 झंझारपुर समेत सम्पूर्ण मिथिला के लिए कई नई सौगात लेकर आने वाली है। भगवान श्री राम लला के दर्शन को लेकर झंझारपुर से अयोध्या तक ट्रेन परिचालन की कवायद शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से चलेगा जो 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम लला के दर्शनाभिलाषियों को श्री राम के दर्शन हेतु अयोध्या लेकर जाएगा।
दरअसल में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर का लोकार्पन माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं, ऐसी में कई लोग भगवान श्री राम के दर्शन को लेकर आतूर हैं। सभी दर्शनाभिलाषियों को भारतीय जनता पार्टी निःशुल्क भगवान श्री राम का दर्शन करवाने की तैयारी कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष झंझारपुर के मुताबिक ट्रेन तमुरिया, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, समेत क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 24 जनवरी से लेकर 24 मार्च तक प्रतिदिन अयोध्या तक चलेगी। जिसकी तैयारी रेलवे बोर्ड शुरू कर दी है।
ये ट्रेन एक साधारण (जेनरल) ट्रेन होगा। जो पूर्णतः निशुल्क सेवा के लिए आपके नजदीकी स्टेशनों से चलाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्पूर्ण बिहार से करीब प्रतिदिन 200 ट्रेन चलाकर, हर विधान सभा से करीब 10 हजार यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाने की तैयारी है। जिसकी बुकिंग जनवरी 2024 से शुरू होगा।
श्री राउत (भाजपा जिलाध्यक्ष झंझारपुर) हर घर कैम्पिंग कर लेागों को दर्शन के लिए प्रेरित किया जाएगा। एक जनगनना की जाएगी, हर घर से लेागों की एक सूची तैयार की जाएगी। उसके बाद अपने नजदीकी निर्धारित स्टेशनों से लोग यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में कोई दूसरे व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा।