KATIHAR : नहीं चलेगी NJP-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, दावे में कितनी सच्चाई, जरूर पढ़े

Star Mithila News
0
KATIHAR: पिछले कुछ दिनों से न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच एक नये वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात सोशल मीडीया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखा गया है कि रेलवे बोर्ड से एन जे पी - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से परिचालन की अनुमति मिल गई है जिसकी समय सारणी के साथ इसे 17 दिसम्बर से चलाने की बात की जा रही है। ये पोस्ट सुर्खियों में आते ही तेजी से वायरल हुआ है। एन जे पी - पटना के बीच पड़ने वाले मुख्य स्टेशन जैसे खगड़िया, बेगूसराय में इस ट्रेन के ठहराव की मांग भी की जा रही है। लेकिन दावा किया गया है कि ये खबर गलत है। सुत्रों की माने तो रेलवे मंडल को बोर्ड से उद्घाटन सम्बधी को पत्र आधिकारिक रूप से प्राप्त ही नहीं है। 



उद्घाटन पूर्व तैयारी 


ज्ञात हो वंदे भारत एक प्रीमीयम ट्रेन है परिचालन से पूर्व कई विषयों की तकनीकी समीक्षा की जाती है। ट्रायल के बाद कई महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर तैयारी की जाती है ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमीयम ट्रेनों की सुगमता से परिचालन किया जा सके। उद्घाटन से पूर्व तैयारियां की जाती है। पर अब तक पटना या न्यू जलपाईगुड़ी में उद्घाटन सम्बन्धित किसी प्रकार की तैयारियां नहीं की गई है जबकि इस ट्रेन का उद्घाटन आज से एक दिन बाद 17 दिसम्बर को होना है। अभी तक किसी भी रेलवे के आधिकारिक हैंडल से इस ट्रेन की उद्घाटन सम्बन्धित कोई खबर प्रकाशित नहीं की गई है। कई लेागों का कहना है कि जो समय सारणी वायरल हुआ है ये समय साणरी एन एफ रेलवे के द्वारा बनाकर ए सी रेलवे को भेजा गया था ताकि भविष्य की तैयारी हो सके लेकिन बीच में ही वायरल हो गया जिसको रेल उपभोग्ताओं ने वायरल कर, उद्घाटन की तिथि तक घोषित कर दिये। 

सोशल मीडिया पर वायरल NJP पटना प्रस्तावित समय सारणी

सीमांचल की मिलती नई ट्रेन

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंद भारत एक्सप्रेस दौड़ने से सबसे अधिक फायदा सिमांचल को होगा। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच किशनगंज, खगड़िया समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन से पटना से किशनगंज जानें में जहां साढ़े पांच से छह घंटे का समय लगेगा वहीं जलपाईगुड़ी पहुंचने में यह ट्रेन सात घंटे का समय लेगी. जिससे पटना और सीमांचल की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी. इसी को लेकर पूर्वाेत्तर सीमा रेल (एनएफआर) ने प्रस्ताव भेजा था.


स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top