KATIHAR: पिछले कुछ दिनों से न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच एक नये वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात सोशल मीडीया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखा गया है कि रेलवे बोर्ड से एन जे पी - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से परिचालन की अनुमति मिल गई है जिसकी समय सारणी के साथ इसे 17 दिसम्बर से चलाने की बात की जा रही है। ये पोस्ट सुर्खियों में आते ही तेजी से वायरल हुआ है। एन जे पी - पटना के बीच पड़ने वाले मुख्य स्टेशन जैसे खगड़िया, बेगूसराय में इस ट्रेन के ठहराव की मांग भी की जा रही है। लेकिन दावा किया गया है कि ये खबर गलत है। सुत्रों की माने तो रेलवे मंडल को बोर्ड से उद्घाटन सम्बधी को पत्र आधिकारिक रूप से प्राप्त ही नहीं है।
उद्घाटन पूर्व तैयारी
सोशल मीडिया पर वायरल NJP पटना प्रस्तावित समय सारणी |
पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंद भारत एक्सप्रेस दौड़ने से सबसे अधिक फायदा सिमांचल को होगा। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच किशनगंज, खगड़िया समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन से पटना से किशनगंज जानें में जहां साढ़े पांच से छह घंटे का समय लगेगा वहीं जलपाईगुड़ी पहुंचने में यह ट्रेन सात घंटे का समय लेगी. जिससे पटना और सीमांचल की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी. इसी को लेकर पूर्वाेत्तर सीमा रेल (एनएफआर) ने प्रस्ताव भेजा था.