झंझारपुर: झंझारपुर लौकहा रेलखंड के लिए एक अच्छी खबर है, सुत्रों के मुताबिक अगले आने वाले वर्ष 2024 में झंझारपुर से खुटौना के बीख् ट्रेन की परिचालन शुरू हो सकती है। इसको लेकर रेलवे तैयारी कर रही है। विगत 6 वर्ष 10 माह के बाद जब 19 दिसम्बर को पहली बार झंझारपुर से चलकर खुटौना तक लाईट इंजन का ट्रायल कर मालगाड़ी पहली बार पहुंची थी। लगभग 7 वर्षों में पहली बार अपने नजदीकी स्टेशन पर ट्रेन की सीटी सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लम्बे समय से इंतजार कर रही आखें सायद उन आखों को सुकून मिला हो। देखते ही देखते कुछ ही पलों में पूरा स्टेशन परिसर पर लेागों की भीड़ जमा हो गई।
अभी क्या चल रहा, एक नजर में
झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर झंझारपुर से महरैल के बीच 27 फरबरी 2023 को ही सी आर एस0 निरीक्षण पूरी हो चुकी है। महरैल से वाचस्पतिनगर तक लगभग काम पूरा हो गया । स्टेशन भवन, परिसर समेत सिंग्लन, टिकट रूम, वेटिंग कक्ष की रंगाई पुताई हो गई है, सिग्लन में लाईन चालू करने की तैयारी की जा रही है। वाचस्पतिनगर से खुटौना के बीच पुरानी पटरी को हटाकर नई वाली पटरिया लगाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 27 दिसम्बर को नई मालगाड़ी ब्लास्ट लेकर खुटौना पहुंचेगी। जिस जगह पर ब्लास्ट पूरा है वहा ट्रैक पैकिंग का कार्य किया जा रहा है। खुटौना स्टेशन परिसर में मेन लाईन को छोड़कर प्लेटफॉर्म एक के साथ प्लेटफॉर्म दो, तीन पर भी पटरी विछाने का कार्य प्रगति पर है। विडियो देखें। इसके अलावा शेड लगाने का कार्य, टाईल्स भी आ गया है। उम्मीद है इसे 10 जनवरी तक लगभग पूरा कर लिया जाएगा।
सी आर एस की तैयारी
सुत्रों की माने तो रेल महाप्रबंधक लौकहा तक ट्रेन परिचालन को लेकर झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर लौकहा तक निरीक्षण किये थे लेकिन काम पूरा न रहने के कारण खुटौना तक ही ट्रेन परिचलान को लेकर तैयारियां शुरू करने की आदेश दे दी गई। रेल महाप्रबंधक के द्वारा 15 जनवरी को सी आर एस के निरीक्षण की तिथि दी गई है। जानकारों का ये भी कहना है अगर 15 जनवरी को महरैल से खुटौना के बीच द्वितीय चरण में सी आर एस पूर्ण हो जाती है तो महज जनवरी पूरा होते - होते खुटौना से झंझारपुर होकर दरभंगा तक ट्रेनों की परिचालन शुरू हो जाएगी। सी आर एस की तैयारी को लेकर लगभग 500 से 600 लेबर मजदूर कार्य कर रहें है। सभी विभाग में कई अधिकारियों का आना - जाना लगा हुआ है। कार्य की गति वहुत तेज हो गई है। खुटौना तक ट्रेन चलाने की तैयारी जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह में है।