KHUTAUNA: झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर खुटौना तक आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने वाला है । इसको लेकर रेलवे अपनी पूरी ताकत लगा दी है। एक दिन पूर्व खुटौना के समीप लगभग एक किमी पूर्व तक ट्रेन पहुंच चुकी है, कल ख्ुाटौना स्टेशन तक ट्रेन पहुंचने की उम्मीद है। कल का दिन एक ऐसा सुनहरा दिन होगा जब पहली बार बड़ी गेज की ट्रेन ख्ुाटौना पहुंचेगी। करीब 400 से 500 लेबर मजदूर अभी खुटौना के आस पास आमान परिवर्तन के कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।
जनवरी में मिल सकती है नई ट्रेन
आमान पिरवर्तन के साथ साथ इस क्षेत्र के लेागों की उम्मीद अब पैसेंजर ट्रेन पर आ कर टिक गई है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल की आखिर खुटौना से पैसंेजर ट्रेन कब चलेगी। तो इसके जवाब में पूर्व मध्य रेल का निर्माण संगठन ने एक जवाब में कहा है कि जनवरी में सी आर एस निरीक्षण महरैल से खुटौना के बीच संभावित है, और संभव है कि सी आर एस निरीक्षण के एक सप्ताह के बाद ही झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर खुटौना से झंझारपुर होकर दरभंगा तक ट्रेनों की परिचालन शुरू कर दी जाए।
पी एम ओ से की जा रही मॉनिटरिंग
जानकारी के मुताबिक रेल महाप्रबंधक का निरीक्षण पी एम ओ के आदेशानुसार किया गया था और उस निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर चल रहा आमान परिवर्तन का पी एम ओ0 की निगरानी में की जा रही है। आदेश है एलेक्शन पूर्व टेªन चलाने की। अब देखना ये है कि ट्रेन जनवरी में चल पाती है या नहीं।