खुटौना: आमान परिवर्तन के क्रम में झंझारपुर से वाचस्पतिनगर होते हुए आखिरकार सात साल बाद खुटौना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन पहुंच गई। ज्ञात हो 23 जुलाई 2017 को मेगा ब्लौक के बाद झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर आमान परिवर्त्तन का कार्य शुरू हुआ था। तब से आज तक इस क्षेत्र के लोग सिर्फ बाट जोह रहे थे कि कब इस क्षेत्र के लेागों को ट्रेन देखने के लिए मिलेगी। लेकिन आमान परिवर्त्तन के द्वितीय चरण में महरैल से खुटौना के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी अब धरातल पर दिख रही है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट पर खड़ी मालगाड़ी
ज्ञात हो खुटौना रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट पड़ती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट ठीक एक किमी दूर एक नहर (नदी) है जिस नहर के समीप तक आज मालगाड़ी पहुंची है। मालगाड़ी पर नई रेलवे ट्रैक लोड थी। जिसे अनलोड करते हुए अलगे दिन मालगाड़ी बरहारा हॉल्ट की ओर जाएगी।
सीटी की गूंज से लेागों में खुशी
खुटौना रेलवे स्टेशन के दो किमी पहले तक ट्रेन पहुंचने से लोगों की काफी खुशी का माहौल देखा गया आज पहली बार 13.12.2023 को खुटौना के आस पास बड़ी गेज की ट्रेन की सीटी सुनाई पड़ी जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र के लोग रेल ट्रैक किनारे पहुंच गये। स्थानीय लेागों का कहना है कि आगे आने वाले पांच से सात दिनों ट्रेन सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट से खुटौना के मुख्य स्टेशन तक पहुंच जाएगी।
जनवरी में ट्रेन पहुंचेगी लौकहा
अच्छी खबर है कि डी आर एम विनय श्रीवास्तव के बयान के अनुसार जनवरी के अन्त तक लौकहा स्टेशन तक ट्रेन पहुंचाने की तैयारी है। जिसको लेकर रेलवे के कर्मचारी दिन रात काम कर रहें है। खुटौना से लौकहा के बीच स्लीपर बिछाने का काम किया जा रहा है तो वहीं खुटौना रेलवे स्टेशन पर शेड निर्माण का कार्य शुरू हो गया।