MOTIHARI: रेल मंत्रालय ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का घोड़ासहन स्टेशन पर ठहराव का आदेश दिया है। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने जाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल गयी है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन न० 15557/58 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन एक जनवरी से नियमित रूप से शुरू किया जाएगा।
डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा गुरुवार को दरभंगा से खुलेगी। जिसका घोड़ासहन में शाम को 5.22 में आगमन तथा 5.24 में प्रस्थान करेगी। वही मंगलवार एवं शुक्रवार को उक्त ट्रेन दिल्ली से अयोध्या होते वापसी में सुबह 8.42 में आगमन तथा 8.44 में प्रस्थान करेगी। इधर ढाका विधायक पवन जयसवाल ने बताया कि शिवहर सांसद रमा देवी के प्रयास से संभव हुआ है।