नरकटियागंज: नरकटियागंज भिखनाठोरी रेलखंड अंतर्गत अमोलवा और गौनाहा के बीच आज 29 दिसंबर को सीआरएस स्पेशल स्पीड ट्रायल होगा। इसके तहत मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलखंड के सभी सुविधाओं का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि शीघ्र ही इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। 




गौरतलब है कि आमान परिवर्तन को लेकर इस रेलखंड पर विगत 24 अप्रैल 2015 से रेल परिचालन बंद है। करीब 8 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस क्षेत्र के लोगों को नरकटियागंज से गौनाहा स्टेशन तक ट्रेन परिचालन का सौगात मिलने वाला है। 




इधर रेल महकमा की ओर से सीआरएस के इंस्पेक्शन को लेकर नरकटियागंज स्टेशन से लेकर अमोलवा, भितिहरवा एवं गौनाहा स्टेशन तक सभी सिग्नल, सेंट्रल प्वाइंट, समपार फाटक, रेल ट्रैक व पुल-पुलिया आदि का तैयारी पूरी कर ली गई है।



स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें