सुपौल। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनिल खंडेलवाल वार्षिक निरीक्षण के दौरान सोमवार 04.12.2023 को सुपौल में निरीक्षण के दौरान एक सप्ताह के अंदर सुपौल से पटना के लिए डेमू ट्रेन चलाने की घोषणा किए। साथ ही डीआरएम को इसके लिए मंगलवार को प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया था। समस्तीपुर डी आर एम विनय श्रीवास्तव के बात चित के दौरान श्री श्रीवास्तव का कहना है कि सभी तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।
नए समय पर ट्रेन को चलाने की तैयारी है। समीक्षा के उपरांत आज या कल में रेलवे बोर्ड को नए सुपौल पटना एक्सप्रेस ट्रेन का प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। उम्मीद है इसकी स्वीकृति जल्द मलेगी। स्वीकृति के बाद इसके परिचालन की घोषणा की जाएगी। उम्मीद है इस सप्ताह प्रस्ताव भेजने के बाद इस ट्रेन को अलगे सप्ताह तक स्वीकृति मिल जाए।
नव वर्ष पर मिल सकती है ट्रेन
रेल सुत्र के मुताबिक नव वर्ष में इस ट्रेन का उद्घाटन किया जा सकता है। जानकार बतातें हैं कि अगले आने वाले वर्ष में मिथिला, कोशी, और सीमांचल क्षेत्र को कई नई ट्रेन मिलने की सम्भावना है। जिसमें जोगबनी - दानापुर, जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस, सुपौल - पटना एक्सप्रेस, महरैल - दरभंगा डेमू समेत कई ट्रेनें मिल सकती है। इन सभी ट्रेनों का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह तक होने की उम्मीद है। हालांकि उद्घाटन तिथि को लेकर रेलवे के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है।