Amrit Bharat Train : दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी पहुंची वंदे भारत (अमृत भारत) एक्सप्रेस, दरभंगा से सीतामढ़ी, रक्सौल होकर ट्रायल की तैयारी

Star Mithila News
0
Amrit Bharat Train:  माता सीता की धरती से अयोध्या के लिए अमृत भारत ट्रेन मंगलवार की रात चेन्नई स्थित फैक्ट्री से पहुंची। इसका एमटी रैक रात 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचा. यहां एक और दो प्लेटफॉर्म के बीच थ्रू लाइन पर रुक गई। रात 11 बजे दूसरा इंजन लगाया गया और दरभंगा के लिए रवाना किया गया। बुधवार को दरभंगा में अमृत भारत ट्रेन की जांच की जायेगी. इसके बाद ट्रेन को सीतामढी जंक्शन पर रखा जाएगा.

ट्रेन 30 दिसंबर या उससे पहले चल सकती है। रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय के साथ मिलकर इस मामले पर विचार कर रहा है. समस्तीपुर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल समेत रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड को ट्रेन के आगमन की सूचना दे दी है.


ट्रेन चेन्नई की रेलवे फैक्ट्री से निकलकर मुजफ्फरपुर पहुंची

बता दें कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले मां जानकी की भूमि को अयोध्या से जोड़ने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है. वंदे भारत ट्रेन का दूसरा संस्करण स्लीपर और जनरल कोच वाली अमृत भारत ट्रेन है। रेलवे फैक्ट्री से निकलने के बाद कोच चेन्नई होते हुए पटना आया.

वहां से पहलेजा, सोनपुर होते हुए हाजीपुर पहुंची। वहां से वह इंजन बदल कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. फिर उन्हें रात में ही समस्तीपुर मंडल के दरभंगा भेज दिया गया। 

रेल मंत्रालय के साथ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई

शनिवार रात को रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ देश के परिचालन और रेल यातायात से जुड़े अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक हुई।

जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दरभंगा से ट्रेन चलाने की योजना है वहां से सीतामढी, रक्सौल, बगहा-वाल्मीकिनगर होते हुए अयोध्या जायेगी. वहां से रवाना होने के बाद ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.

ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे जोन से होकर गुजरेगी। मार्ग की निगरानी तीनों जोन के महाप्रबंधकों, डीआरएम और वरिष्ठ परिचालन प्रबंधकों द्वारा की जाएगी।

भगवा ट्रेन आकर्षण का केंद्र

अमृत ​​भारत ट्रेन का इंजन भगवा रंग का है, जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ हाजीपुर लाया गया, फिर हाजीपुर से दूसरे क्रू (इंजन) के साथ दरभंगा भेजा गया।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 22 कोच वाली ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसी साल 10 नवंबर को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था।

यह ट्रेन पुल एंड पुश तकनीक से बनी है

श्रमिकों को ध्यान में रखकर अमृत भारत ट्रेन देश के श्रमिकों और कामगारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच हैं। यह कोच पुल एंड पुश तकनीक पर आधारित है।



आम जनता को राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत की तर्ज पर इस ट्रेन का आनंद मिलेगा. किराया अभी तय नहीं हुआ है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर जल्द ही किराया और शेड्यूल तय किया जाएगा।

अधिकारी स्टेशनों पर उत्सव की तैयारी कर रहे हैं

जिस दिन अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से चलेगी, उस दिन दरभंगा, सीतामढी, रक्सौल, बगहा-वाल्मीकि नगर स्टेशनों पर जश्न मनाया जायेगा. ट्रेन के आगमन के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सभी स्टेशनों पर केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, मेयर, विधायक और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.


स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top