NJP से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द होगी शुरू, किशनगंज, कटिहार में होगा ठहराव,रेलवे बोर्ड की मिली मंजूरी

Star Mithila News
0
पटना: जल्द ही नॉर्थईस्ट (Northeast) को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से बिहार के पटना (Patna) के बीच चलाई जाएगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले मार्च में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। 

ये होंगे स्टॉपेज

रेलवे ने इस वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी जारी कर दी है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच 2 स्टेशनों पर रुकेगी। ये स्टेशन किशनगंज और कटिहार है। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी।


जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 6 बजे रवाना होगी। यह 7 बजे किशनगंज पहुंचेगी। 8 बजकर 30 मिनट पर यह कटिहार पहुंचेगी। इसके बाद 01 बजे यह ट्रेन पटना पहुंचेगी।

वहीं, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 07 बजकर 30 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी। 08 बजकर 49 मिनट पर यह ट्रेन किशनगंज पहुंचेगी। इसके बाद रात 10 बजे यह न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें



इस ट्रेन का प्रस्ताव तैयार कर वोर्ड में स्वीकृति के भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी । जिसके बाद यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच 67 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़कर कुल 7 घंटे में 471 किमी के दूरी तय करेगी। 


स्टार मिथिला न्यूज पर रेल सम्बन्धित खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top