बलिया. नई दिल्ली के लिए एक और ट्रेन बलिया से संचालित की जाएगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है.
बनारस से नई दिल्ली तक जाने वाली 12581-12582 सुपर फास्ट एक्सप्रेस का विस्तार बलिया तक कर दिया गया है. ट्रेन अब दो दिन बलिया से संचालित होगी। इससे बलिया और गाजीपुर के यात्रियों को सीट और टिकट लेने में आसानी होगी। इस ट्रेन से लोगों को राजधानी तक पहुंचने में आसानी होगी।
ट्रेन बलिया से रात 8 बजे चलकर गाजीपुर सिटी 08ः30, औड़िहार 09ः15 होते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी के बाद नई दिल्ली तक अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage
वापसी में नई दिल्ली से 10ः50 रात्री में खुलकर वाराणसी अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी वाराणसी से 10ः40 सुबह, औड़िहार 11ः25 होते हुए दोपहर 01ः35 में बलिया पहुंचेगी।
बलिया से इस ट्रेन का उद्घाटन 30.01.2024 को होगा। जो बलिया से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को 22581 बनकर चलेगी वहीं वापसी में प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को 22582 बनकर चलेगी।