भागलपुरः यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल भागलपुर से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 00343 जो भागलपुर से दिनांक 29.01.2024 को शाम 04ः40 बजे खुलकर, सुल्तानगंज 05ः02, मंूगेर (मोंघिर) 06ः10 बजे शाम, बेगूसराय 07ः10, बरौनी 07ः45 समस्तीपुर 08ः40, मुजफ्फरपुर 10ः15, मेहशी 11ः00, चकिया 11ः15, बापूधाम मोतीहारी 11ः27, सगौली 11ः55, बेतीया 12ः18 रात्री में, नरकटियागंज 12ः50 रात्री में, कप्तानगंज 03ः30 सुबह, गोरखपुर 04ः30 सुबह, मनकापुर 06ः20 सुबह, के रास्ते चलकर सुबह 08ः30 बजे कटरा पहुंचेगी।
भागलपुर-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 623 किमी की दूरी तय कर भागलपुर से चलकर अगले दिन 30.01.2024 को कटरा पहुंचेगी।
वापसी में कटरा-भागलपुर आस्था स्पेशल ट्रेन 31.01.2024 को दोपहर 03ः00 बजे कटरा से खुलकर मनकापुर के रास्ते गोरखपुर 05ः50, कप्तानगंज 06ः55 शाम, नरकटियागंज 09ः55, बेतीया 10ः30 रात्री, सगौली 11ः05 रात्री, बापूधाम मोतीहारी 11ः37, चकिया 11ः55, मेहशी 12ः05 रात्री, मुजफ्फरपुर 01ः10, समस्तीपुर 02ः15, बरौनी सुबह 03ः20, बेगूसराय 04ः00, मोंघिर 05ः15, सुल्तानगंज सुबह 06ः00 के रास्ते चलकर सुबह 07ः00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage
भागलपुर-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) मंूगेर (मोंघिर), बेगूसराय, समस्तीपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।