DARBHANGA: दरभंगा काकरघाटी - शीशो बाई - पास लाईन जुलाई में होगा पूरा, वासूदेवपुर में बन रहा नया रेलवे स्टेशन, अगस्त से दौड़ेगी ट्रेन

Star Mithila News
0

दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों और ट्रेनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बगल में बन रही नई रेलवे लाइन काकरघाटी-शिशो का निर्माण अंतिम चरण में है। जुलाई तक नई रेल लाइन तैयार हो जाएगी। अब तक 3 बड़े पुल और 14 ब्रिज बनाए जा चुके हैं. मिट्टी का काम अंतिम चरण में है. काकरघाटी में स्टेशन बनाया गया है. 

वासुदेवपुर में स्टेशन निर्माण अंतिम चरण में है। नई रेलवे लाइन से दरभंगा हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी और दरभंगा का गुवाहाटी सहित पूर्व के अन्य राज्यों से सीधा रेल संपर्क हो जाएगा। 

रेलवे लाइन की लंबाई 9.8 किमी होगी. इसकी लागत भी 253.23 करोड़ रुपये होगी. भूमि अधिग्रहण के लिए 175.60 करोड़ दी गई है। काकरघाटी से दरभंगा जंक्शन तक ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा। दिल्ली और असम के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी. इस रेलखंड पर 3 बड़े पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है और जिन स्थानों पर रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, वहां मिट्टी भराई का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा रेलवे लाइन बिछाने का काम बाकी है। 


इस रेलवे लाइन के निर्माण से सकरी-झंझारपुर होते हुए कोशी मेगा ब्रिज के रास्ते सहरसा अथवा कटिहार जैसी जगहों तक पहुंच आसान हो जाएगी। गुवाहाटी के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. साथ ही दरभंगा जंक्शन पर ट्रैफिक का बोझ भी कम हो जायेगा. रेलवे लाइन के पूरा होने से पूर्वाचल और सीमांचल की मालगाड़ियां, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें कोसी महासेतु से नरकटियागंज, सीतामढी और दरभंगा होते हुए सीधे न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी तक जाएंगी।

इस रेलखंड पर 3 बड़े पुल और 14 छोटे पुल और रानीपुर गांव में एक अंडरपास का निर्माण किया गया है। तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। वर्तमान काकरघाटी स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा और वहां दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे।

जुलाई तक काम पूरा होने की उम्मीद है। काम जोरों पर है. इस रेलवे लाइन के पूरा होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। विनय कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top