दरभंगा: रेलवे यात्रियो की सुविधा को मद्दे नजर रखते हुए दरभंगा से बनारस सीटी के बीच चलने वाली सप्ताहिक 15551/15552 दरभंगा-बनारस अंत्योदय एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर लहेरियसराय में ठहराव दिया गया है। अब ये ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को रात्री के 09ः00 बजे खुलने के बाद 09ः08 में लेरियासराय पहुंचेगी वहां से 09ः10 में खुलने के बाद अपने निर्धारित समयानुसार आगे की यात्रा तय करेगी। 


ज्ञात हो 15553/15554 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस को भी यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर प्रायोगिक तौर पर लहेरियासराय में ठहराव प्रदान किया गया है अब ये ट्रेन जयनगर से रात्री के 08ः30 बजे खुलकर अपने पूर्व निर्धारित ठहराव के अनुसार 09ः35 में दरभंगा जं0 पहुंचेगी। 09ः40 में दरभंगा से खुलकर 09ः53 में लहेरियासराय पहुंचेगी वहां से 09ः55 में खुलने के बाद अपने निर्धारित समय के अनुसार चलकर 05ः15 सुबह में अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी। 

ध्यान दें:- दोनों ट्रेनों का ठहराव अप / डाउन दोनों दिशाओं में लहेरियासराय में प्रायोगिक तौर पर दिया गया है।