DARBHANGA: लहेरियासराय सहरसा नई रेल लाइन वाया देकुली, घनश्यामपुर, कुशेश्वर स्थान, महिषी, होगा 20 रेलवे स्टेशन का निर्माण

Star Mithila News
0
समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत मिथिला और कोसी के बीच एक नई रेल लाइन की सौगात मिलेगी. लहेरियासराय-सहरसा के बीच 98.250 किलोमीटर नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट रेलवे निर्माण विभाग को सौंप दी है. इसमें 20 रेलवे स्टेशन और हॉल्ट का निर्माण किया जाना है.


इसके अलावा तीन आरओबी, 85 अंडरपास, 12 बड़े और 78 छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण की अनुमानित लागत 3,580 करोड़ रुपये है. विभाग ने हाल ही में डीपीआर रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दी है.

जमीन अधिग्रहण के लिए टेंडर जल्द

मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करते हुए टेंडर जारी किया जायेगा. नई रेल लाइन के पूरा होने के बाद लहेरियासराय स्टेशन से सहरसा की दूरी 71 किमी से घटकर समस्तीपुर और झंझारपुर की दूरी 48 किमी हो जाएगी.

    तीन घंटे में यात्रा पूरी होगी

    जयनगर-मनिहारी-जयनगर के लिए जानकी एक्सप्रेस सहरसा से मानसी, रोसरा और समस्तीपुर होते हुए लहेरियासराय तक चलती है। इस खंड पर ट्रेन सेवा 169 किमी है, जबकि दूसरी रेलवे लाइन सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर और दरभंगा होते हुए लहेरियासराय तक जाती है।

    नई रेल लाइन लहेरियासराय, देकुली, उघरा, खैरा, बिठौली, शंकररोहर, हावीडीह, साजनपुर, कन्हैली, कहुआ, जगदीशपुर, शिवनगर घाट, कोर्थू, कसरोर, पुंदाह, घनश्‍यामपुर, लगमा, रसियारी, किरतपुर, तरवारा, जमालपुर और मुसहरिया होते हुए महिषी बनगांव सहरसा को जोड़ेगी 

    इस रेलवे लाइन से परिचालन दूरी 146 किमी है। नई लाइन के निर्माण से रेल यात्रा घटकर 98.250 किमी रह जाएगी. यह लाइन सबसे कम समय मात्र तीन घंटे में यात्रा पूरी कर लेगी।


    रेलवे निर्माण विभाग ने सलाहकार एजेंसी के साथ अंतिम स्थान सर्वेक्षण किया। लोकेशन सर्वे और डीपीआर रिपोर्ट तैयार करने पर 23 करोड़ 53 हजार 924 रुपये खर्च किये गये हैं.

    रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

    एजेंसी ने लहेरियासराय-सहरसा के बीच नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए लोकेशन सर्वे किया है. रेलवे निर्माण विभाग को रिपोर्ट करें। विभागीय स्तर पर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गयी है. -विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर

    खबरें और भी हैं...

    WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

    Post a Comment

    0 Comments
    Post a Comment (0)

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!
    To Top