DARBHANGA: दरभंगा से बगहा तक नई एक्सप्रेस चल सकती है। नव वर्ष पर बगहा को एक नई सौगात मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा से बगहा के बीच एक अप और डाउन एक्सप्रेस चलाने के लिए समस्तीपुर मंडल से प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के स्वीकृति के बाद ट्रेन की परिचालन शुरू कर दी जाएगी।
जहां एक तरह नए प्रस्ताव से नव वर्ष पर ट्रेन मिलने की उम्मीद है तो वहीं दरभंगा से सीतामढ़ी, रक्सौल होकर इस ट्रेन को चलने से लोगों को काफी फायदा होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक नरकटियागंज तक आने वाली पाटलीपुत्र- नरकटियागंज 15201/15202 को बगहा तक विस्तारीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है तो वहीं अब बगहा के लेागों को दूसरी नई एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की रास्ता भी साफ हो चुकी जो बगहा से रक्सौल, सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा तक चलेगी।
रिपोर्ट के बताया गया है कि ये ट्रेन दरभंगा से सुबह 08ः00 बजे खुलेगी जो कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए करीब 02ः00 बजे बगहा पहुंचेगी वहीं वापसी में ये ट्रेन बगहा से शाम करीब 04ः बजे खुलेगी तो रात्री के दस बजे अपने निर्धारित ठहराव लेते हुए दरभंगा पहुंचेगी।
सी पी आर ओ0 बताया कि नए वर्ष में इस क्षेत्र को कई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है और ट्रेन मिलने की शुरूआत अमृत भारत एक्सप्रेस से हो गई है। जल्द ही भेजी गई सभी ट्रेनों की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है जनवरी माह में ही दरभंगा बगहा ट्रेन को स्वीकृति मिल जाए और उसके बाद जल्द ही एक निर्धारित तिथि को दरभंगा बगहा एक्सप्रेस की परिचालन शुरू कर दी जाएगी।