हावड़ाः अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा हर क्षेत्र से आस्था स्पेशल ट्रेन चलायेगी। जिस ट्रेन से यात्री अयोध्या पहुंचकर राम लला समेत नव निर्मित अयोध्या धाम का दीदार कर सकते हैं इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल हावड़ा से अयोध्या के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 00301 जो 05.02.2024 को हावड़ा से 07ः40 शाम खुलकर, वर्द्धमान रात्री 08ः55, दुर्गापुर 09ः48, आसनसोल रात्री 10ः20 बजे, जसीडीह 12ः05 रात्री, झाझा 01ः30, पटना 05ः05, पं0 दीन दयाल उपाध्याय 10ः20, वाराणसी 11ः20 के रास्ते चलकर 03ः40 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी।
हावड़ा-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 दिव्यांग बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर डी) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 945 किमी की दूरी तय कर हावड़ा से चलकर अगले दिन 06.02.2024 को अयोध्या धाम जं0 पहुंचेगी।
Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage
वापसी में अयोध्या धाम जं0-हावड़ा आस्था स्पेशल ट्रेन 07.02.2024 को 10ः00 बजे रात्री अयोध्या धाम जं0 से खुलकर वाराणसी 02ः00, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0 03ः10, पटना 06ः40, झाझा 11ः45, जसीडीह 12ः25, 02ः35 बजे आसनसोल, दुर्गापुर 03ः17, वर्द्धमान 04ः25 बजे के रास्ते हावड़ा 06ः25 बजे शाम में पहुंचेगी।
हावड़ा-अयोध्या धाम जं0 आस्था स्पेशल दुर्गापुर, आसनसोल, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी के रास्ते चलेगी।