GODDA : गोड्डा से देवघर मिली एक और नई ट्रेन, अगले माह होगा उद्घाटन, समय सारणी जारी

Star Mithila News
0
देवघर : रेल मंत्रालय ने देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन से पहली पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी दे दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश पर रेलवे ने 17 जनवरी को देवघर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी देते हुए समय सारणी भी जारी कर दी है. पूर्व रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार, सुबह 10:35 बजे देवघर स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी. दोपहर 12 बजे हंसडीहा व 12:40 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी.


गोड्डा स्टेशन से 12:50 बजे ट्रेन खुलेगी व 1:30 बजे हंसडीहा तथा 3:15 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी. मात्र दो घंटे में देवघर से गोड्डा की दूरी यह ट्रेन तय करेगी. देवघर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद मोहनपुर, त्रिकूट हॉल्ट, हरलाटांड़, पोड़ीजोर, ककनी, सर्वाधाम हॉल्ट, हंसडीहा, सलैया, पोड़ैयाहाट, कठौन व गोड्डा स्टेशन पर रुकेगी. यह ट्रेन तीन जिले देवघर, दुमका व गोड्डा को जोड़ेगी. मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेल लाइन का ट्रायल सफल हो चुका है. इस रेल लाइन में पहली बार नयी ट्रेन के रूप में देवघर- गोड्डा पैसेंजर का परिचालन शुरू होगा.

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage

क्या कहा सांसद निशिकांत दुबे ने

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर-गोड्डा पैसेंजर मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन से चलेगी. इस ट्रेन के जरिये गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, दुमका व गोड्डा जिला कनेक्ट होगा. यह पहली ट्रेन होगी जो गोड्डा संसदीय क्षेत्र में ही चलेगी. इस मार्ग में दो नये हॉल्ट त्रिकूट व सर्वाधाम भी सांसद फंड से बनेगा. इस ट्रेन का परिचालन होने से गोड्डा से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ- साथ हंसडीहा, सरैयाहाट, पोड़ैयाहाट से दूध व सब्जी लेकर देवघर आने वाले किसान, मजदूर व छात्रों को सुविधा होगी. मात्र 15 रुपये में गोड्डा से देवघर की दूरी दो घंटे में पूरा होगी. बस का किराया 100 से 150 रुपये गरीबों का बचेगा. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का उदघाटन होते ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top