गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने जिलेवासियों को एक और ट्रेन की सौगात दी है. इस ट्रेन से जिलेवासियों को सीधे अयोध्या जाने की सुविधा मिलेगी। ट्रेन लखनऊ तक जायेगी. हालांकि, ट्रेन दोबारा खुलने की आधिकारिक तारीख नहीं मिली है. लेकिन ट्रेन के गोड्डा से खुलने की जानकारी सांसद ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की है. सांसद ने कहा कि ट्रेन रद्द कर दी जायेगी. सांसद संतोष कुमार सिंह ने भी इस खबर को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया और सांसद और रेल मंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नये साल में मकर संक्रांति पर जिलेवासियों को तोहफा मिला है. यह पत्र रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंहा ने जारी किया है. सांसद डॉ. दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.
ट्रेन शनिवार को दोपहर 2.10 बजे गोड्डा से खुलेगी
ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन गोड्डा से दोपहर 2.10 बजे खुलेगी. और दूसरे दिन सुबह 7 बजे गोमतीनगर पहुंचेंगे। ट्रेन शुक्रवार रात 11.10 बजे गोमती नगर से गोड्डा के लिए रवाना होगी। ट्रेन हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी होते हुए गोमती नगर पहुंचेगी। ट्रेन परिचालन या किराये आदि की जानकारी साझा नहीं की जाती है. जल्द ही ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा.
लंबी दूरी की दिल्ली, टाटा, रांची, पटना, कोलकाता के लिए खुलने वाली ट्रेनों में लखनऊ भी शामिल
उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा से दिल्ली के लिए खुलनी ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली के लिए पहली हमसफर ट्रेन की शुरुआत की गयी थी. पिछले दो वर्षों में वनांचल एक्स प्रतिदिन गोड्डा से रांची और सप्ताह में तीन दिन गोड्डा से टाटा, कोलकाता और पटना तक परिचालन कर रही है। अब यहां से लखनऊ के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें खुलेंगी। यहां से कई यात्री ट्रेनें भी निकलती हैं।
नये साल में हंसडीहा-देवघर नयी रेल लाइन भी चालू होने की संभावना है
सांसद प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार नये साल में हंसडीहा से देवघर तक नयी रेल लाइन जल्द चालू होने की संभावना है. गौरतलब है कि उक्त पथ का सीआरएस पहले ही हो चुका है. अब आपको दुमका होकर देवघर और जसीडीह जाना होगा. इस रूट के परिचालन से जिलेवासियों को जसीडीह एवं देवघर जाने में सुविधा होगी तथा जिलेवासियों को एक नई ट्रेन की सौगात भी मिलेगी. इस रूट के परिचालन से बैद्यनाथ धाम की दूरी भी कम हो जायेगी.
ट्रेन का नया शेड्यूल
गोड्डा से खुलने का समय
स्टेशन समय
गोड्डा से दिन के 02.10 बजे
बरौनी 07.55 बजे
सोनपुर से रात 09.32 बजे
गोरखपुर से दोपहर 02.40 बजे
गोमती नगर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी
गोमतीनगर से प्रस्थान का कार्यक्रम
स्टेशन खुलने का समय
गोमती नगर 15.35 अपराह्न
गोरखपुर रात 20.50 बजे
सोनपुर से 01.55 बजे
बरौनी शाम 04.20 बजे
गोड्डा रात 11.10 बजे