GODDA : गोड्डा-मुम्बई ट्रेन को मिली मंजूरी, भागलपुर-लोकमान्य तिलक का होगा विस्तार, देखे समय सारणी

Star Mithila News
0
गोड्डाः झारखंड के संथाल परगना को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है। संथाल परगना को जल्द ही एक और ट्रेन मिलने जा रही है। यह एक वीकली यानी सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन होगी। यह ट्रेन गोड्डा से लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन मुंबई महाराष्ट्र के बीच चलेगी। इसके साथ ही गोड्डा और मुंबई के बीच सीधे रेल सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इस ट्रेन के चलने से गोड्डा और इसके आसपास के लोगों को मुंबई आने जाने के लिए जेसीडीह, भागलपुर या पटना जाना नहीं पड़ेगा।

भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का विस्तार गोड्डा तक

दरअसल भागलपुर से मुंबई तक चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन संख्या 12336/12335 का विस्तार गोड्डा तक करने का फैसला लिया गया है। रेलवे की ओर से इस ट्रेन के गोड्डा तक विस्तार करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सप्ताह में एक दिन इस ट्रेन का परिचालन गोड्डा से होगा। इसके साथ ही भागलपुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन खुलेगी।

गोड्डा से रविवार को और मुंबई से गुरुवार को चलेगी ट्रेन

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage

गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन नए नबंर के साथ होगा। इस ट्रेन का नया ट्रेन नंबर 22311/22312 होगा। ट्रेन संख्या 22311 लोकमान्य तिलक- गोड्डा एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को मुंबई से सुबह 8.05 खुलेगी जो अपने निर्धारित मार्ग से भागलपुर 05ः55 पर पहुंचेगी, भागलपुर से हंसडीहा 07ः20 में पहुंचेगी जहां इंजन रिवर्सल होगा और उसके बाद 07ः40 में यह ट्रेन हंसडीहा से खुलकर 08ः30 यह ट्रेन शुक्रवार रात 8.30 बजे गोड्डा पहुंचेगी।

ट्रेन नबंर 22312 गोड्डा-लोकमान्य तिलक प्रत्येक रविवार को सुबह 5ः30 गोड्डा से प्रस्थान करेगी जो 06ः10 में हंसडीहा पहुंचेगी। हंसडीहा में इंजन रिवर्सल के बाद 06ः35 में रवाना होगी जो भागलपुर 08ः50 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से अपने निर्धारित मार्ग से सोमवार को शाम 5.50 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के अनुसार होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top