झंझारपुर: झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। झंझारपुर से 42 किमी की दूरी पर नेपाल बॉर्डर से सटे लौकहा रेलवे स्टेशन पर कल देर शाम करीब 06ः38 बजे मालगाड़ी पहुंची, जिस मालगाड़ी का इंजन आगे की ओर था। लौकहा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली पहली मालगाड़ी पर नई वाली रेल पटरियां लोड थी। लगभग 06 साल 10 माह बाद स्टेशन पर ट्रेन की सीटी सूनते ही लोग अपने घर से ट्रेन को देखने के लिए भागे। पहली बार ट्रेन को लौकहा स्टेशन पर देखते ही कुछ ही मिनटों में ट्रेन को लौकहा पहुंचने की खबर आग की तरह फैलने गई। देखते ही देखते स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई, कई लोगों ट्रेन के साथ फोटो बनाते तो कई लोग विडीयो बनाते दिखे।

तीन चरण में पूरा होगा आमान परिवर्त्तन कार्य

झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य तीन चरणों में पूरा होना है जिसमें प्रथम चरण में झंझारपुर से महरैल (7 किमी) पर आमान परिवर्त्तन कार्य पिछले वर्ष 23 फरवरी को पूरा कर सी आर एस निरीक्षण किया गया, द्वितीय चरण में महरैल से वाचस्पतिनगर (13 किमी) के बीच 18 जनवरी 2022 को आमान परिवर्त्तन कार्य पूरा को पूर्वी सर्कल के सी आर एस सुबोमोय मित्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया। तृतीय चरण में वाचस्पतिनगर से लौकहा (22 किमी) तक आमान परिवर्तन कार्य काफी तेज गति से चल रहा है इसी कड़ी में 26 जनवरी 2024 को पहली बार खुटौना के रास्ते ट्रेन लौकहा पहुंची।

रेलमहाप्रबंधक व डी आर एम के निरीक्षण के बाद बढ़ी उम्मीद

विगत 11 दिसम्बर को झंझारपुर लौकहा रेलखंड का पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंक श्री अनिल खण्डेवाल और समस्तीपुर डी आर एम विनय श्रीवास्तव के द्वारा निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई पहलुओं की समीक्षा कर आमान परिवर्तन कार्य को अविलम्ब पूरा करने का निर्देश भी दिया था जिसके बाद वाचस्पतिनगर से लौकहा के बीच कार्य की गति काफी बढ़ गई है, सैकड़ों मजदूर विभिन्न टुकड़ों में विभन्न जगहों पर कार्य कर रहें हैं। कार्य के गति को देख क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। क्षेत्रिय लोगों ने कहा कि रेलमहाप्रबंधक व डी आर एम विनय श्रीवास्तव के निरीक्षण के बाद अब ट्रेन से सफर करने की उम्मीद बढ़ गई है। कई लेागों ने बताया कि निरीक्षण पूर्व आमान परिवर्तन कार्य के गति को देखकर प्रतीत होता कि अगले 2025 में भी ट्रेन चलेगी या नहीं, लेकिन पिछले कुछ महिनों से कार्य की गति कई गुणा बढ़ जाने व लौकहा ट्रेन को पहुंचने पर सम्पूर्ण ग्रामीण रेलमहाप्रबंधक व डी आर एम का धन्यवाद ज्ञापन किया। ग्रामीणों ने कहा कि उम्मीद है एलेक्शन पूर्व इस रेलखंड लौकहा से दरभंगा व पटना की ट्रेन जरूर चलेगी।

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage