राघोपुर: विगत 11 दिसम्बर को फारबिगसंज झंझारपुर, फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर निरीक्षण के दौरान शाम करीब 04 बजे रेल महाप्रबंधक श्री अनिल खंडेलवाल सरायगढ़ पहुंचे । निरीक्षण के बाद इस क्षेत्र में कई वर्षों से बंद परे सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसा कयास लगाया जा रहा ह़ै कि जनवरी के अन्तिम सप्ताह या फरबरी माह में किसी दिन इस रेलखंड पर ट्रेनों की परिचालन शुरू हो सकती है।

निरीक्षण के दौड़ान यात्री सुविधाओं के विस्तार के संदर्भ में बातचित करते हुए राघोपुर से मंयक गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा सहरसा सरायगढ़ डेमू 05523/05524 जो प्रतिदिन सहरसा से सरायगढ़ के बीच चलती है इसका विस्तार राघोपुर तक करने की मांग रखा गया था। मांगों पर सकारात्मक समीक्षा के बाद ट्रेन की विस्तार का आश्वासन रेल महाप्रबंधक के द्वारा दिया गया था। 


डी आर एम विनय श्रीवास्तव ने एक टेलिफानिक बात चित के दौरान बताया की सहरसा - सरायगढ़ - सहरसा डेमू का विस्तार यात्री सुविधा में राघोपुर तक किया जाए इसको लेकर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है स्वीकृति मिलते ही इसका विस्तार राघोपुर तक कर दिया जाएगा। जिसके बाद सहरसा - सरायगढ़- सहरसा, राघोपुर - सहरसा के बीच चलेगी।