SAMASTIPUR: पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की दिनांक 15.12.2023 को स्टैन्डिंग कमिटी की बैठक एवं आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की दिनांक 02.01.2024 को स्टैन्डिंग कमिटि की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 08.01.2024 से 11.01.2024 के बीच सभी सरकारी रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर-मंतर, नई दिल्ली के साथ-साथ अपने अपने प्रशासनिक कार्यालयों एवं यूनिट के सामने 10 बजे से 17 बजे तक क्रमिक अनशन/भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया।
इसी कड़ी में आज दिनांक 08.01.2024 को सहायक महामंत्री सह मंडलमंत्री श्री के के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गेट पर ओ.पी.एस की बहाली की मांग को लेकर भुख हड़ताल का आगाज किया गया। मंडलमंत्री श्री के के मिश्रा ने बताए की पुरानी पेंशन योजना की बहाली उन सभी केन्द्र एवं रेल कर्मचारीयों का प्रमुख मुदद्ा है जो दिनांक 01.01.2024 से सरकारी सेवा में आये है। पिछले वर्ष से सभी सरकारी कर्मचारी एवं रेल कर्मचारी जिसमें रक्षा, शिक्षक एवं सरकारी उत्पादन ईकाईयों आदि भी सामिल है।
केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने बताये की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्र स्तर तक जोडदार आंदोलन लगातार करते आ रहे है जिसमें अगस्त 2023 की रामलीला मैदान की ऐतिहासिक रैली भी शामिल है।