राज्यरानी सुपर फास्ट ट्रेन 12567/68 का परिचालन अब सहरसा की बजाय सरायगढ़ से किया जायेगा. शुरुआती चरण में ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया गया है. सहरसा से सरायगढ़ के बीच ट्रैक मेंटेनेंस का काम भी जोरों पर है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सरायगढ़ से ट्रेन चलने का कोई समय तय नहीं किया गया है. मुख्यालय से कोई निर्देश मिलते ही ट्रेन चलायी जायेगी. फिलहाल मुख्यालय से निर्देश का इंतजार है। मंडल स्तर पर सहरसा रेल प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. सहरसा-सुपौल विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है. सुपौल और सरायगढ़ के बीच विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा सरायगढ़ में टीआरडी डिपो भी स्थापित किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार राज्यरानी सरायगढ़ से चलेगी तो ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव सहरसा में होगा.
सप्ताह में एक दिन होगी धुलाई सहरसा. फिलहाल प्रस्ताव तैयार है.सहरसा से सरायघाट की दूरी 51 किमी है. विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है और सीआरएस भी हो चुका है. फिलहाल, सहरसा से ललित ग्राम और लहेरियासराय तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. सरायगढ़ से ललित ग्राम, निर्मली, झंझारपुर के बीच विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है. रेलवे विभाग सरायगढ़ तक राज्यरानी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है. सहरसा, फारबिसगंज, निर्मली, झंझारपुर, सकरी में 1400 करोड़ का काम पूरा हो चुका है। इसी धनराशि से विद्युतीकरण का कार्य भी चल रहा है।