झंझारपुर: होली से पूर्व कोसी, सीमांचल क्षेत्र को रेलवे के द्वारा कई नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है जिसको लेकर लगातार रेलवे प्रयाशरत है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरायगढ़ को होली से पूर्व ही समस्तीपुर जाने के लिए नई ट्रेन मिलेगी। जिसको लेकर प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। सरायगढ़ समस्तीपुर नई पैसेंजर ट्रेन की खबर सूनते ही क्षेत्र के लेागों में काफी खुशी का माहौल है। लोग रेलवे की तारीफ कर रहें है। यहां के लोगों का कहना है जिस प्रकार रेलवे कई वर्षों से कोसी, सीमांचल क्षेत्र में विरान थी, अब उम्मीद है कि आने वाला माह इस क्षेत्र के लिए अच्छा साबित होगा।
सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर का होगा विस्तार
जानकारी के मुताबिक सहरसा से समस्तीपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05275/ 05276 का विस्तार सरायगढ़ तक करने के लिए मंडल से प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति के बाद सरायगढ़ समस्तीपुर पैंसेजर सुबह 06 बजे सरायगढ़ से खुलेगी जो सुपौल, सहरसा के रास्ते समस्तीपुर तक चलेगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन रात्री के 10ः30 बजे समस्तीपुर से खुलकर सुबह करीब 06ः20 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।