SAMASTIPUR: सहायक मंडल इंजीनियर(भूमि) एवं सहायक मंडल इंजीनियर समस्तीपुर के समक्ष रेल आवास की जर्जर स्थिति पर प्रर्दशन सहायक महामंत्री सह मंडलमंत्री श्री के के मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जुलूस मंडलीय यूनियन कार्यालय से निकलकर सहायक मंडल इंजीनियर (भूमि) कार्यालय पर जाकर सभा में तबदील हो गई।

सभा की अध्यक्षता केन्द्रिय संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार ने किया। मंडल मंत्री श्री के के मिश्रा द्वारा बताया गया कि जानकारी होने के बाद भी सहायक मंडल इंजीनियर श्री मिनेन्द्र शुक्ला अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे। जो काफी निन्दनीय है। उन्होने बताए कि कुछ कार्यो के लिए मामला लेखा विभाग में पेंडिंग है जिसकेी भेटिंग लेखा विभाग में पेंडिंग है उसकी भेटींग आज तक नही हुई है आश्चर्य की बात यह है कि इन सभी की स्वीकृती मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा पूर्व में मिली हुई है।

केन्द्रिय संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार ने इसके पूर्व में रेलवे गंडक कॉलोनी समस्तीपुर में एक रेल आवास का छज्जा  लगभग एक वर्ष पूर्व गिर गया था। यूनियन वेलफेयर इंस्पेक्टर, आरपीएफ एवं सीसेई (कार्य) के साथ रेल आवस की संयूक्त जॉंच किया गया, किन्तु किसी भी रेल आवास धारी यह नहीं बतलाया गया कि उनके आवास में विगत वर्षो से किसी प्रकार का कोई कार्य किया गया है।

कार्यक्रम को केन्द्रिय संगठन मंत्री श्री सूर्यभूषण मिश्रा, शाखा सचिव श्री आर एन झा, श्री राज कुमार, श्री अमरजीत कुमार, संयुक्त शाखा सचिव श्री अनिल कुमार के अतिरिक्त मिथिलेश कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, सीताराम, विप्लव कुमार चौबे, विक्रम चौधरी, आशिष मोहन सहाय, विजय कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रभूषण राय, नितीश कुमार, विनोद यादव, रामजतन बैठा, अजय कुमार शर्मा, शशिकान्त सिंह, सुधीर कुमार, देबाशीष भद्र, प्रवीण कुमार, हरेराम कुमार, निवास पासवान, अरविन्द मिश्रा, अनिता कुमारी, अंकिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, विकाश कुमार, मनीष कुमार, शुशील कुमार, रंजन कुमार, सत्येन्द्र सिंह, नन्द कुमार, विजय कुमार, सतीश कुमार चौधरी, पंकज कुमार, नन्दीनी कुमारी, मनोज कुमार सिंह, खुशबु कुमारी, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, सुनील कुमार, नितेश कुमार, सरीन कुमार पेन्सनर वेलफेयर फेडरेशन के सचिव श्री अजीत कुमर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विनय कुमार सहीत लगभग 175 कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिये।