झंझारपुर-लौकहा रेलखंड संक्षिप्त जानकारी
झंझारपुर लौकहा रेलखंड झंझारपुर से लौकहा के बीच की दूरी (रेलवे) लगभग 43 किमी है। जिस रेलखंड पर झंझारपुर जंक्शन के बाद झंझारपुर हॉल्ट, महरैल, चन्देश्वर स्थान, वाचस्पतिनगर स्टेशन, बड़हारा हॉल्ट, सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट, खुटौना और लौकहा बाजार स्टेशन अवस्थित है। लौकहा बाजार नेपाल बोर्डर से सटा हुआ है। झंझारपुर से महरैल के बीच सी आर एस निरक्षण 22 फरवरी 2023 को पूरा की गई है। जिस वक्त समस्तीपुर रेल मंडल के डी आर एम आलोक अग्रवाल थे। महरैल से वाचस्पतिनगर के बीच में सी आर एस की तैयारी चल रही है।