DARBHANGA : बिहार में जल्द चल सकती हैं 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनें, पीएम मोदी से बड़े तोहफे की उम्मीद, देखें लिस्ट

Star Mithila News
0
DARBHANGA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित बिहार दौरे के बीच राज्य को पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनें मिल सकती हैं. उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. ये नई ट्रेनें पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और शेष क्षेत्र के साथ रेल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। साथ ही इससे बिहार में पर्यटन को भी फायदा होगा. हालांकि अंतरिम बजट में इसका जिक्र नहीं है लेकिन बिहार के लोगों के लिए पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनें चल सकती हैं. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने खासकर उत्तर बिहार के लिए पांच नई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था. रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है.

पूर्व मध्य रेलवे ने क्या कहा


पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, दानापुर से जोगबनी को जोड़ने वाली कुल पांच नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव था। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. इससे न सिर्फ इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। इससे बिहार के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे।

जानें कौन सी हैं वो ट्रेनें

  • पहली एक्सप्रेस ट्रेन- दरभंगा और सकरी के रास्ते दानापुर और जोगबनी के बीच।
  • दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन - नरकटियागंज से गौनाहा के बीच यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में यात्रियों की तुलना में कम समय लगेगा।
  • तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन- जोगबनी और सहरसा के बीच, दोनों जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी
  • चौथी एक्सप्रेस ट्रेन- जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच इस ट्रेन की भी योजना है.
  • 5वीं एक्सप्रेस ट्रेन- रक्सौल से जोगबनी (चंपारण से नजदीकी शहरों की कनेक्टिविटी, नेपाल से आने वाले पर्यटकों को फायदा)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top