न्यू तीनसुकिया: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल न्यू तीनसुकिया से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 00722 जो न्यू तीनसुकिया से दिनांक 13.02.2024 को 06ः25 बजे सुबह खुलेगी जो सीमालुगड़ी 08ः09, फरकाटिंग 10ः08, दीमापुर 11ः40, दीपू 12ः20 दोपहर, लाम्बडिंग 01ः00, होजाई 01ः45 दोपहर, चपरमुख 02ः30, जागी रोड 03ः03, गुवाहाटी 04ः25, कामाख्या 05ः10 शाम, रंगीया 06ः28, नालबाड़ी 07ः00, न्यू बोनाईगांव 08ः40, कोकराझर 09ः18 रात्री, न्यू अलीपुरद्वार 10ः14, न्यू कूचविहार 10ः40, न्यू जलपाईगुड़ी रोड 12ः12 रात्री, किशनगंज 02ः45, के रास्ते कटिहार 05ः40, नौगछिया 06ः38 सुबह, खगड़िया 08ः03, बेगुसराय 08ः32, बरौनी 09ः10, साहपुर पटोरी 10ः30, हाजीपुर 11ः45 सुबह, छपरा 02ः15 दोपहर, सीवान 03ः15 दोपहर, देवरिया सदर 04ः25, गोरखपुर 05ः25, बस्ती 06ः25 शाम के रास्ते शाम 07ः19 में मनकापुर पहुंचेगी वहां से 07ः20 में खुलने के बाद कटरा 08ः30 में पहुंचेगी।
नोट:- कटरा से अयोध्या जाने के लिए कटरा में ट्रेन बदले। कटरा से अयोध्या जाने में करीब 1 घंटा समय लगेगा।
न्यू तीनसुकिया-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 1858 किमी की दूरी तय कर न्यू तीनसुकिया से चलकर अगले दिन 14.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।
वापसी में कटरा- न्यू तीनसुकिया आस्था स्पेशल ट्रेन 15.02.2024 को कटरा से 11ः00 रात्री मंे खुलेगी जो मनकापुर 11ः33 रात्री, बस्ती 12ः24 रात्री, गोरखपुर 01ः55, देवरिया सदर 03ः01 सुबह, सीवान 04ः10, छपरा 05ः25, हाजीपुर 06ः50 सुबह, साहपुर पटोरी 07ः45, बरौनी 08ः55 दोपहर, के रास्ते दोपहर 01ः20 में कटिहार पहुंचेगी। वहां से अपने निर्धारित ठहराव के साथ किशनगंज 03ः20, न्यू जलपाईगुड़ी 05ः30 शाम होते हुए गुवाहाटी 02ः20 में पहुंचेगी वहां से 02ः05 में खुलने के बाद लाम्बडिंग 06ः00, दीमापुर 08ः00 सुबह होते हुए न्यू तिनसुकिया करीब 01ः30 दोपहर में पहुंचेगी।
न्यू तीनसुकिया-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) लाम्बडिंग, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, साहपुर पटोरी, बस्ती के रास्ते चलेगी।
न्यू तीनसुकिया: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल न्यू तीनसुकिया से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 00722 जो न्यू तीनसुकिया से दिनांक 13.02.2024 को 06ः25 बजे सुबह खुलेगी जो सीमालुगड़ी 08ः09, फरकाटिंग 10ः08, दीमापुर 11ः40, दीपू 12ः20 दोपहर, लाम्बडिंग 01ः00, होजाई 01ः45 दोपहर, चपरमुख 02ः30, जागी रोड 03ः03, गुवाहाटी 04ः25, कामाख्या 05ः10 शाम, रंगीया 06ः28, नालबाड़ी 07ः00, न्यू बोनाईगांव 08ः40, कोकराझर 09ः18 रात्री, न्यू अलीपुरद्वार 10ः14, न्यू कूचविहार 10ः40, न्यू जलपाईगुड़ी रोड 12ः12 रात्री, किशनगंज 02ः45, के रास्ते कटिहार 05ः40, नौगछिया 06ः38 सुबह, खगड़िया 08ः03, बेगुसराय 08ः32, बरौनी 09ः10, साहपुर पटोरी 10ः30, हाजीपुर 11ः45 सुबह, छपरा 02ः15 दोपहर, सीवान 03ः15 दोपहर, देवरिया सदर 04ः25, गोरखपुर 05ः25, बस्ती 06ः25 शाम के रास्ते शाम 07ः19 में मनकापुर पहुंचेगी वहां से 07ः20 में खुलने के बाद कटरा 08ः30 में पहुंचेगी।
नोट:- कटरा से अयोध्या जाने के लिए कटरा में ट्रेन बदले। कटरा से अयोध्या जाने में करीब 1 घंटा समय लगेगा।
न्यू तीनसुकिया-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 1858 किमी की दूरी तय कर न्यू तीनसुकिया से चलकर अगले दिन 14.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।
वापसी में कटरा- न्यू तीनसुकिया आस्था स्पेशल ट्रेन 15.02.2024 को कटरा से 11ः00 रात्री मंे खुलेगी जो मनकापुर 11ः33 रात्री, बस्ती 12ः24 रात्री, गोरखपुर 01ः55, देवरिया सदर 03ः01 सुबह, सीवान 04ः10, छपरा 05ः25, हाजीपुर 06ः50 सुबह, साहपुर पटोरी 07ः45, बरौनी 08ः55 दोपहर, के रास्ते दोपहर 01ः20 में कटिहार पहुंचेगी। वहां से अपने निर्धारित ठहराव के साथ किशनगंज 03ः20, न्यू जलपाईगुड़ी 05ः30 शाम होते हुए गुवाहाटी 02ः20 में पहुंचेगी वहां से 02ः05 में खुलने के बाद लाम्बडिंग 06ः00, दीमापुर 08ः00 सुबह होते हुए न्यू तिनसुकिया करीब 01ः30 दोपहर में पहुंचेगी।
न्यू तीनसुकिया-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) लाम्बडिंग, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, साहपुर पटोरी, बस्ती के रास्ते चलेगी।