झंझारपुर: 2 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री मिथिला को देंगे बड़ी सौगात। एक साथ करेंगे कई ट्रेनों का उद्घाटन। इसको लेकर रेलवे काफी बड़ी तैयारी कर रही है। 


पूर्व मध्य रेलवे के जारी अधिसूचना के आधार पर माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 02 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में होगा। माननीय प्रधानमंत्री बेगूसराय से शाम पांच बजे एक साथ कोसी/ मिथिला/ सीमाचंल के क्षेत्रों में भी कई ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाऐंगे।

नई ट्रेन का उद्घाटन

  • जोगबनी- सहरसा
  • जोगबनी - सीलिगुड़ी
  • जोगबनी - दानापुर वाया झंझारपुर
  • जोगबनी - रक्सौल वाया झंझारपुर
  • सोनपुर - वैशाली
  • नरकटियागंज - गौनाहा

इन ट्रेनों के अलावा भी कई योजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्र को देंगे नई सौगात। जानकारी के मुताबिक कटिहार जोगबनी रेल विद्युतिकरण कार्य राष्ट को समर्पन होने के साथ ललितग्राम में बन रहे बाय पास लाईन का होगा शिलान्यास। कुछ रेल जानकारों का मानना है कि 3 मार्च से लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। जो अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।