झंझारपुर: स्टार मिथिला न्यूज: झंझारपुर के लोगों को पहली एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। रेलवे ने जोगबनी से दानापुर के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। एक तरफ लम्बे इंतजार के बाद जहां लोग अब एक्सप्रेस ट्रेन से झंझारपुर के रास्ते दानापुर की यात्रा कर सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ झंझारपुर के लेागों के लिए पूर्वोत्तर का मार्ग भी खुल गया है।
अब जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से लेाग फारबिसगंज के रास्ते जोगबनी तक रेल से सफर कर विराटनगर, समेत नेपाल के हसीन वादियों की आनंद ले सकते है। ट्रेन की जानकारी मिलते ही झंझारपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
झंझारपुर: स्टार मिथिला न्यूज: झंझारपुर के लोगों को पहली एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। रेलवे ने जोगबनी से दानापुर के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। एक तरफ लम्बे इंतजार के बाद जहां लोग अब एक्सप्रेस ट्रेन से झंझारपुर के रास्ते दानापुर की यात्रा कर सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ झंझारपुर के लेागों के लिए पूर्वोत्तर का मार्ग भी खुल गया है।
अब जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से लेाग फारबिसगंज के रास्ते जोगबनी तक रेल से सफर कर विराटनगर, समेत नेपाल के हसीन वादियों की आनंद ले सकते है। ट्रेन की जानकारी मिलते ही झंझारपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जोगबनी - दानापुर एक्सप्रेस
जोगबनी से सुबह 05 बजे खुलेगी, जो फारबिसगंज 05ः25 बजे, ललितग्राम 06ः05 बजे, सरायगढ़ 07ः05 बजे, निर्मली 07ः28 बजे होकर सुबह 08ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 08ः05 बजे खुलने के बाद सकरी 08ः45 बजे, दरभंगा 09ः48 बजे, समस्तीपुर 11ः00 बजे, मुजफ्फरपुर 12ः30 बजे, हाजीपुर 02ः05 बजे, पाटलीपुत्र 03ः15 बजे, होते हुए शाम 03ः45 बजे दानापुर पहुचंेगी।
जोगबनी से सुबह 05 बजे खुलेगी, जो फारबिसगंज 05ः25 बजे, ललितग्राम 06ः05 बजे, सरायगढ़ 07ः05 बजे, निर्मली 07ः28 बजे होकर सुबह 08ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 08ः05 बजे खुलने के बाद सकरी 08ः45 बजे, दरभंगा 09ः48 बजे, समस्तीपुर 11ः00 बजे, मुजफ्फरपुर 12ः30 बजे, हाजीपुर 02ः05 बजे, पाटलीपुत्र 03ः15 बजे, होते हुए शाम 03ः45 बजे दानापुर पहुचंेगी।
दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस
दानापुर से सुबह 06 बजे खुलेगी जो पाटलीपुत्र 06ः25 बजे, हाजीपुर 07ः10 बजे, मुजफ्फरपुर 08ः10 बजे, समस्तीपुर 09ः30 बजे, दरभंगा 10ः50 बजे, सकरी 11ः25 बजे होकर दोपहर 12ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 12ः05 बजे खुलने के बाद निर्मली 12ः35 बजे, सरायगढ़ 01ः00 बजे, ललितग्राम 01ः40 बजे, फारबिसगंज .03ः05 बजे होते हुए शाम 03ः45 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
ट्रेन परिचालन को लेकर सम्पूर्ण मिथिला, कोसी, सिमांचल क्षेत्र मंे खुशी की लहर दौड़ गई है। सम्पूर्ण कोसी, सिमांचल, मिथिला क्षेत्र इस रेलखंड के माध्यम से एक होने वाला है। लगभग 89 वर्षों के बाद पहली बार कोई एक्सप्रेस ट्रेन कोसी नदी होकर गुजरेगी। क्षेत्रिय लेागों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बेगूसराय से हरी झंडी दिखाऐंगे। जोगबनी स्टेशन पर भव्य तैयारी की जा रही है। मिथिलांचल से लेकर सिमांचल तक एक बहुत बड़ी आवादी को इस ट्रेन से फायदा मिलेगा।
दानापुर से सुबह 06 बजे खुलेगी जो पाटलीपुत्र 06ः25 बजे, हाजीपुर 07ः10 बजे, मुजफ्फरपुर 08ः10 बजे, समस्तीपुर 09ः30 बजे, दरभंगा 10ः50 बजे, सकरी 11ः25 बजे होकर दोपहर 12ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 12ः05 बजे खुलने के बाद निर्मली 12ः35 बजे, सरायगढ़ 01ः00 बजे, ललितग्राम 01ः40 बजे, फारबिसगंज .03ः05 बजे होते हुए शाम 03ः45 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
ट्रेन परिचालन को लेकर सम्पूर्ण मिथिला, कोसी, सिमांचल क्षेत्र मंे खुशी की लहर दौड़ गई है। सम्पूर्ण कोसी, सिमांचल, मिथिला क्षेत्र इस रेलखंड के माध्यम से एक होने वाला है। लगभग 89 वर्षों के बाद पहली बार कोई एक्सप्रेस ट्रेन कोसी नदी होकर गुजरेगी। क्षेत्रिय लेागों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बेगूसराय से हरी झंडी दिखाऐंगे। जोगबनी स्टेशन पर भव्य तैयारी की जा रही है। मिथिलांचल से लेकर सिमांचल तक एक बहुत बड़ी आवादी को इस ट्रेन से फायदा मिलेगा।