रेल बजट 2024ः बिहार के 92 रेलवे स्टेशन दिखेंगे एयरपोर्ट जैसे, जल्द शुरू होगा इस रेलवे लाइन का निर्माण
Star Mithila News
RAIL BUDGER 2024 : पूर्व मध्य रेलवे के 92 स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे. इन स्टेशनों का नवीनीकरण अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा। बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा. डीडीयू और झाझा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का अंतिम सर्वेक्षण जल्द ही पूरा हो जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने गुरुवार को 2024-25 आम बजट पेश होने के बाद दानापुर रेलवे बोर्ड में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
10,754 करोड़ का ऐलान किया गया
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि बिहार में पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में नई परियोजनाओं के साथ-साथ पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10,754 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. सम्मेलन में दानापुर डीआरएम जेके चौधरी, एडीआरएम आधार राज, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
बिहार में 98 फीसदी विद्युतीकरण का काम पूरा, नई रेलवे लाइन के लिए 1268 करोड़ रुपये
जीएम खंडेलवाल ने कहा कि बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना के लिए बजट में 376 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे की कई नई और पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए कुल 70,672 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में 98 फीसदी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 92 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। नई रेलवे लाइनों के लिए 1268 करोड़ रुपये, ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए 593 करोड़ रुपये, यात्री सुविधाओं के लिए 789 करोड़ रुपये। दोहरी लाइन के लिए 2719 करोड़।
इन रेलखंडों के लिए भी सौगात.
बजट 2024 में रेलवे नवीकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये और सुरक्षा निधि में 2,460 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बोधगया-चतरा रेलवे लाइन को 549 करोड़ रुपये, नवादा-लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन को 620 करोड़ रुपये, झाझा-बटिया रेलवे लाइन को 496 करोड़ रुपये, करौता-मनकट्टा रेलवे लाइन को 128 करोड़ रुपये, किऊल बाइपास को 128 करोड़ रुपये और आरा बाइपास को 118 करोड़ रुपये मिले हैं.