रक्सौल: रक्सौल से जोगबनी के बीच 2 मार्च से नई ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है जिसको बेगूसराय में तय एक कार्यक्रम के दौड़ान माननीय प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंेगे। इस ट्रेन के साथ साथ कुल छः नई ट्रेनों का परिचालन एक साथ शुरू होने की उम्मीद है। 2 मार्च को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रक्सौल से जोगबनी के बीच चलेगी । कुछ रेल जानकारों के मुताबिक उद्घाटन के बाद जल्द ही आम लेागों के लिए ट्रेन सेवा बहाल हो सकती है।


प्रतिदिन चलेगी रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस

रक्सौल से जोगबनी के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे रक्सौल से जोगबनी के बीच प्रतिदिन चलाने की तैयारी कर रही है। खबर सुनते ही सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। कई लोगों का मानना है प्रतिदिन इस ट्रेन के चलने से फारबिसगंज, ललितग्राम, नरपतगंज, निर्मली के लेागों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा जिससे इस क्षेत्र के लोग सुबह दरभंगा पहुंच कर दिल्ली अथवा अन्य ट्रेन आसानी से पकड़ सकते है। सबसे बड़ा फायदा होगा कि यह एक रात्री कालीन ट्रेन है जो सुबह जोगबनी से खुलने के बाद अगले दिन सुबह में दरभंगा पहुंचेगी ।


रक्सौल जोगबनी समय सारणी

रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस रात्री के 10ः45 बजे जोगबनी से खुलेगी तो दरभंगा सुबह 06ः20 बजे पहुंचेगी और दरभंगा से खुलने के बाद दिन के 11ः15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं वापसी में यही ट्रेन रक्सौल से 12ः40 बजे खुलेगी जो दरभंगा 04ः35 बजे पहुंचेगी। दरभंगा से खुलने के बाद रात्री के 10ः30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव घोरासहन, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज में होगा जो एक दिशा में 312 किमी की सफर तय करेगी।