लखनऊ || वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। अयोध्या से लखनऊ होते हुए आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी शनिवार को काम नहीं कर रहा था। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो यात्रियों ने नाराजगी जताई।


मौके पर पहुंची आरपीएफ से भी उनकी झड़प हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 20 मिनट की देरी से लखनऊ से रवाना हो सकी. ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को दोपहर 03ः20 बजे अयोध्या से रवाना हुई। इसकी गाड़ी सी-3 शुरू से ही कूलिंग नहीं कर रही थी। यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की.

वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरुआत से ही दिक्कतें थीं

ट्रेन शाम सवा पांच बजे लखनऊ पहुंची तो सुधांशु मिश्रा समेत अन्य यात्रियों ने इसकी शिकायत प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ व अन्य कर्मियों से की। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू से ही दिक्कतें थीं. इस गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.

लखनऊ में यात्रियों ने सी-3 गाड़ी का गेट बंद नहीं होने दिया. लोको पायलट ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि सीनियर बोर्ड मैकेनिकल इंजीनियर मौके पर थे। उनके समझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।