सहरसा: यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे लगातार कई ट्रेनों की परिचालन कर रही है। जिसमें सहरसा से भोपाल की ओर जाने वाले यात्रीयों के लिए एक अच्छी खबर है। सहरसा- रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 01664/01663 के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है अब यह ट्रेन सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने में प्रत्येक मंगलवार को 31 दिसम्बर तक चलेगी वहीं वापसी में रानी कमलापति से सहरसा की आने आने में प्रत्येक सोमवार को 30 दिसम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में अगले 120 दिनों के लिए अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
जारी समय सारणी के अनुसार सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने के क्रम में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से शाम 06ः30 में खुलकर मानसी जं0 07ः47, खगरिया 08ः02, बेगुसराय 08ः45, बरौनी जं0 09ः15, हाजीपुर 11ः15, पाटलीपुत्र जं0 12ः20 रात्री, दानापुर 01ः07, आरा जं0 01ः37, बक्सर 02ः32, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 05ः10, मिर्जापुर 06ः17, बजे होते हुए सतना, मैहर, कटनी जं0, जबलपुर, इटारसी जं0 के रास्ते दूसरे दिन रात्री 09ः10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
10 घंटे की देरी से चल रही ट्रेन
यात्रीयों की माने तो रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रीयों को सुलभ सुविधा प्रदान नहीं करवा पा रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण है ट्रेन का लेट-लतीफी से परिचालन होगा। आपको जानकर हैरानी होगी की जिस ट्रेन को सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने के लिए मंगलवार को शाम 06ः30 में सहरसा से खुलना चाहिए वो ट्रेन आज 10 घंटे की देरी से सहरसा से खुली है।
सहरसा: यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे लगातार कई ट्रेनों की परिचालन कर रही है। जिसमें सहरसा से भोपाल की ओर जाने वाले यात्रीयों के लिए एक अच्छी खबर है। सहरसा- रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 01664/01663 के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है अब यह ट्रेन सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने में प्रत्येक मंगलवार को 31 दिसम्बर तक चलेगी वहीं वापसी में रानी कमलापति से सहरसा की आने आने में प्रत्येक सोमवार को 30 दिसम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में अगले 120 दिनों के लिए अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
जारी समय सारणी के अनुसार सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने के क्रम में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से शाम 06ः30 में खुलकर मानसी जं0 07ः47, खगरिया 08ः02, बेगुसराय 08ः45, बरौनी जं0 09ः15, हाजीपुर 11ः15, पाटलीपुत्र जं0 12ः20 रात्री, दानापुर 01ः07, आरा जं0 01ः37, बक्सर 02ः32, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 05ः10, मिर्जापुर 06ः17, बजे होते हुए सतना, मैहर, कटनी जं0, जबलपुर, इटारसी जं0 के रास्ते दूसरे दिन रात्री 09ः10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
10 घंटे की देरी से चल रही ट्रेन
यात्रीयों की माने तो रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रीयों को सुलभ सुविधा प्रदान नहीं करवा पा रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण है ट्रेन का लेट-लतीफी से परिचालन होगा। आपको जानकर हैरानी होगी की जिस ट्रेन को सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने के लिए मंगलवार को शाम 06ः30 में सहरसा से खुलना चाहिए वो ट्रेन आज 10 घंटे की देरी से सहरसा से खुली है।