BHAGALPUR: फरक्का एक्सप्रेस का बदल गया नाम, बालुरघाट से भटिंडा तक चलेगी ट्रेन

Star Mithila News
0

BHAGALPUR: भागलपुर-दिल्ली रूट की अहम ट्रेनों में एक फरक्का एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. अब पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन की ट्रेन मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (फरक्का एक्स, ट्रेन संख्या 3483) नार्थ फ्रंटियर डिवीजन के तहत चलेगी. इस ट्रेन से मालदा डिवीजन का कोटा अब खत्म कर दिया गया है. फरक्का एक्सप्रेस का नाम अब बालूरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस कर दिया गया है. मालदा डिवीजन से हेडक्वार्टर (एचओ) कोटा भी छिन गया है.

बदलाव का क्या होगा असर

मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (फरक्का एक्स, ट्रेन संख्या 3483) का अब मालदा डिवीजन से हेडक्वार्टर (एचओ) कोटा भी छिन गया. अब इस कोटा के तहत आरक्षण नार्थ फ्रंटियर डिवीजन कटिहार से होगा. इसके साथ ही ट्रेन का नाम भी बदल गया है. अब ट्रेन का नाम बालूरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस हो गया है. हालांकि, नंबर में बदलाव नहीं हुआ है. यह ट्रेन कटिहार से खुलने लगी है. दिल्ली जाने के लिए ट्रेन अपने पुराने समय रात 11.27 पर ही भागलपुर पहुंचेगी और 11:37 बजे खुल जायेगी. ट्रेन के डिवीजन में बदलाव होने से मालदा डिवीजन को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

भागलपुर के यात्रियों की भी परेशानी बढ़ी

इस ट्रेन का कोटा डिवीजन से हट जाने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. हर दिन इस ट्रेन से भागलपुर से लगभग सौ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं. ट्रेन में स्लीपर से लेकर एसी का टिकट कुछ दिन पहले लेने पर भी वेटिंग ही रहता है. कोटा रहने से बहुत से यात्रियों को राहत होती थी.अब कोटा खत्म होने पर कंफर्म सीट मिलने पर भी परेशानी हो रही है. हर दिन इस ट्रेन के लिए कई कोटा का लेटर जाता था. लेकिन अब कटिहार डिवीजन में कोटा चल जाने से इस डिवीजन के यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. भागलपुर स्टेशन से सूचना मिल रही है, कटिहार से ट्रेन खुलने के बाद से यह लेट रहने लगी है.

मालदा डिवीजन में इस ट्रेन का इतना था एचओ कोटा

मालदा डिवीजन के पूर्व रेलवे की जब यह ट्रेन थी तो इस ट्रेन में मालदा डिवीजन का स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में कोटा था. स्लीपर में 16, थ्री एसी में 24,थ्री इ -इकॉनामी में 8 व टू एसी में 12 सीट का कोटा था. जिससे इमरजेंसी की स्थिति में भागलपुर स्टेशन पर आवेदन कर यात्री टिकट आरक्षित करा पाते थे

बोले एडीआरएम

यह सरकार का फैसला है. भागलपुर में चार नंबर पीट लाइन का काम तेजी से हो रहा है. 15 जुलाई तक तैयार हो जायेगी. मालदा व भागलपुर को आने वाले समय में नयी ट्रेनें मिलेंगी. आने वाले दिनों में इसकी पूरी संभावना है. शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा डिवीजन.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top