पंडित दीन दयाल उपाध्याय: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन पंडित दीन दयाल उपाध्याय से पटना के बीच तीन फेरा में किया गया जाएगा इस ट्रेन का संचालन मेमू रैक से होगा।

पटना से पंडित दीन दयाल उपाध्याय की ओर

गाड़ी संख्या 03205 पंडित दीन दयाल उपाध्याय पटना स्पेशल 21, 22 और 23 जून को पटना से रात्री 01ः00 बजे खुलेगी जो दानापुर 01ः15 बजे, बिहटा 01ः35 बजे, आरा 01ः55 बजे, बिहिया 02ः12 बजे, रघुनाथपुर 02ः25 बजे होते हुए पंडीत दीन दयाल उपाध्याय (डी0 डी0 यू0) सुबह 05ः00 बजे पहुंचेगी।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय से पटना की ओर

वापसी में गाड़ी संख्या 03206 पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पेशल 21, 22 और 23 जून को पटना से 19ः30 बजे खुलेगी जो जमानिया 20ः08 बजे, दिलदारनगर 20ः21 बजे, गहमर 20ः35 बजे, बक्सर 20ः55 बजे, डुमराव 21ः10 बजे होते हुए रात्री 23ः30 बजे पटना पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच संरचना

इस ट्रेन का ठहराव दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमराव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, जमानिया स्टेशन पर होगा।