सहरसा: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए सहरसा से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन सहरसा से पटना के बीच कुल दो फेरा में किया गया जाएगा जिस ट्रेन में कुल 17 कोच लगा होगा।

सहरसा से पटना की ओर

गाड़ी संख्या 05573 सहरसा पटना स्पेशल 21 और 23 जून को सहरसा से रात्री 20ः30 बजे खुलेगी जो सिमरी बख्तियारपुर 20ः55 बजे, कोपरिया 21ः05 बजे, बदलाघाट 21ः28 बजे, मानसी 21ः50, खगरिया 22ः02 बजे होते हुए सुबह 04ः30 बजे पटना जं0 पहुंचेगी।

पटना से सहरसा की ओर

वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पटना सहरसा स्पेशल 22 और 24 जून को पटना से शाम 19ः10 बजे खुलेगी जो खगरिया 00ः28 बजे रात्री, मानसी 00ः45 बजे, बदलाघाट 01ः00 बजे, कोपरिया 01ः20 बजे, सिमरी बख्तियारपुर 01ः35 बजे होते हुए 02ः30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच संरचना

इस ट्रेन में दो दिव्यांग सह लगेज कोच के साथ 15 जेनरल कोच लगा होगा जिसका ठहराव सिमरी बख्तियापुर, कोपरिया, बदलाघाट, मानसी, खगड़िया, साहिबपुर कमाल, लखमिनिया, परसा बाजार, पुनपुन, पोठही, नदवां, तारेगना, नदौल, जहानाबाद, टेहटा, मखदुमपुर, बेला, चाकंद, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर तथा पाटलिपुत्र स्टेशन पर होगा।