सीवान: कोरोना काल एक ऐसी अंधेरी रात की तरह थी जो गुजरने का नाम ही नहीं ले रही और इसी कोरोना काल में विभिन्न रेलखंडो पर भी ब्रेक लग गया कई सारी ट्रेन अब सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गई लेकिन लगभग 4 वर्षों के बाद रेलवे सीवान के लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। दरअसल कोरोना काल से बंद पड़े समस्तीपुर- सीवान पैसेंजर 55122/ 55121 ट्रेन एक बार फिर पटरी पर जल्द ही दौड़ती नजर आएगी, इस ट्रेन को बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है।

55122 सीवान - समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन

गाड़ी संख्या 55122 सीवान - समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सीवान से सुबह 04ः00 बजे खुलेगी जो छपरा 05ः40 बजे होते हुए 12:30 में समस्तीपुर पहुंचेगी

55121 समस्तीपुर - सीवान पैसेंजर ट्रेन

गाड़ी संख्या 55121 समस्तीपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 04ः00 बजे शाम में खुलेगी जो छपरा 09ः45 बजे रात्री होते हुए 11ः45 बजे सीवान पहुंचेगी।

समस्तीपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन का ठहराव

समस्तीपुर से सीवान के बीच शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेन का ठहराव पचरुखी, दुरौंधा, चौनवा, महेंद्रनाथ हॉल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता, टेकनेवास, छपरा, गोल्डिंगगंज, डुमरी जुआरा, बारागोपाल, पंचपटिया देवरिया, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर , सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी पीरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, राम दयालु नगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम में दिया गया है।

समस्तीपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन का कोच संरचना

समस्तीपुर से सीवान के बीच शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेन में 12 जेनरल कोच और 2 लगेज सह दिव्यांग कोच मिलाकर कुल 14 कोच लगा होगा।