संवाद सूत्र, अयोध्या। रामनगर के प्रवेश द्वार सआदतगंज से नयाघाट के बीच करोड़ों की लागत से नवनिर्मित रामपथ प्री-मानसून बारिश नहीं झेल सका। यह जगह-जगह डूब गया है और इसके किनारों पर पानी भर गया है। इसके अलावा, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवारें पहली बारिश में ढह गईं। चिंतित लोगों का कहना है कि जब प्री-मानसून बारिश में यह हाल है तो मानसून की बारिश के बाद अयोध्या का क्या होगा?
प्रशासन ने पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया
लोगों ने पहले ही रामपथ की संरचना पर सवाल उठाए थे और बारिश में इससे होने वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाया था, लेकिन तब लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने अति आत्मविश्वास और निर्माण की जल्दबाजी में इस ओर ध्यान नहीं दिया था। इस जल्दबाजी का नतीजा पहली ही बारिश में सड़कों के जलमग्न होने और जगह-जगह बाढ़ के रूप में देखने को मिला है.
BJP ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया।
अयोध्या रेलवे स्टेशन का 20 मीटर लंबा बाउंड्री वॉल ढह गया है। इस स्टेशन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 6 महीने पहले किया था।
ये टूटा हुआ बाउंड्री वॉल BJP के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
साफ है- BJP के 'भ्रष्टाचार मॉडल'… pic.twitter.com/yU2lS4DxEl
— Congress (@INCIndia) June 23, 2024
दिसंबर में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
बारिश का पानी रामपथ के किनारे बने नालों में न जाकर घरों और दुकानों में भर रहा है। गोदनहार का पुरवा के पास सर्विस लेन क्षतिग्रस्त हो गई और राठहवेली में इमामबाड़ा के पास सड़क जलमग्न हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया रविवार को हल्की बारिश में इसकी बाड़ भी करीब 20 मीटर ढह गई। पहली बारिश भी नहीं झेल पाने वाले निर्माण पर अब उंगली उठ रही है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। रामनगर के प्रवेश द्वार सआदतगंज से नयाघाट के बीच करोड़ों की लागत से नवनिर्मित रामपथ प्री-मानसून बारिश नहीं झेल सका। यह जगह-जगह डूब गया है और इसके किनारों पर पानी भर गया है। इसके अलावा, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवारें पहली बारिश में ढह गईं। चिंतित लोगों का कहना है कि जब प्री-मानसून बारिश में यह हाल है तो मानसून की बारिश के बाद अयोध्या का क्या होगा?
प्रशासन ने पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया
लोगों ने पहले ही रामपथ की संरचना पर सवाल उठाए थे और बारिश में इससे होने वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाया था, लेकिन तब लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने अति आत्मविश्वास और निर्माण की जल्दबाजी में इस ओर ध्यान नहीं दिया था। इस जल्दबाजी का नतीजा पहली ही बारिश में सड़कों के जलमग्न होने और जगह-जगह बाढ़ के रूप में देखने को मिला है.
BJP ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया।
— Congress (@INCIndia) June 23, 2024
अयोध्या रेलवे स्टेशन का 20 मीटर लंबा बाउंड्री वॉल ढह गया है। इस स्टेशन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 6 महीने पहले किया था।
ये टूटा हुआ बाउंड्री वॉल BJP के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
साफ है- BJP के 'भ्रष्टाचार मॉडल'… pic.twitter.com/yU2lS4DxEl
दिसंबर में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
बारिश का पानी रामपथ के किनारे बने नालों में न जाकर घरों और दुकानों में भर रहा है। गोदनहार का पुरवा के पास सर्विस लेन क्षतिग्रस्त हो गई और राठहवेली में इमामबाड़ा के पास सड़क जलमग्न हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया रविवार को हल्की बारिश में इसकी बाड़ भी करीब 20 मीटर ढह गई। पहली बारिश भी नहीं झेल पाने वाले निर्माण पर अब उंगली उठ रही है।