मालदा: बालूरघाट से भटिंडा के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। 26 जुलाई 2024 से 13483/ 13484 फरक्का एक्सप्रेस अपने नए समय पर चलेगी। गाड़ी संख्या 13483 जो बालूरघाट से भटिंडा के बीच चलती है इस ट्रेन को 1 घंटा 50 मिनट स्लो डाउन किया गया है वहीं 13484 भटिंडा से बालूरघाट तक चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस को 3 घंटे 40 मिटन स्लो डाउन किया गया है।
बालूरघाट से भटिंडा की ओर
गाड़ी संख्या 13483 बालूरघाट- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 26 जुलाई से बालूरघाट से अपने पूर्व निर्धारित समय 17ः00 बजे खुलेगी जो गंगारामपुर 17ः24 बजे, बुनियादपुर 17ः36 बजे, एकलाखी 18ः20 बजे होते हुए मालदा टाउन अपने पूर्व निर्धारित समय से पहुंचेगी। मालदा टाउन से खुलने के बाद साहिबगंज, भागलपुर के रास्ते अपने पूर्व निर्धारित समय में 10 मिनट की देरी से किउल पहुंचेगी। किउल से खुलने के बाद मोकामा 03ः01 बजे, बाढ़ 03ः18 बजे होते हुए पटना जं0, आरा, बक्सर, वाराणसी, अकबरपुर उन्नाव जं0 के रास्ते अपने पूर्व निर्धारित समय में 20 मिनट की देरी से 21ः40 बजे कानपूर सेन्ट्रल पहुंचेगी। कानपुर सेन्ट्रल से भटिंडा के बीच इस ट्रेन को 1 घंटा 30 मिनट स्लो किया गया है जो कानपुर से 21ः40 बजे खुलने के बाद ईटावा 23ः45 बजे, फिरोजाबाद 00ः43 बजे, टुंडला 01ः10 बबे, गाजियाबाद 04ः55 बजे, दिल्ली जं0 06ः05 बजे, रोहतक 07ः48 बजे, जिंद जं0 08ः28 बजे, होते हुए भटिंडा दिन के 11ः50 बजे पहुंचेगी।भटिंडा से बालूरघाट की ओर
गाड़ी संख्या 13484 भटिंडा - बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस 26 जुलाई से भटिंडा से अपने पूर्व निर्धारित समय 16ः25 बजे खुलेगी जो अपने निर्धारित ठहराव पर खुकते हुए कंचौसी 10 मिनट की देरी से 04ः04 बजे पहुंचेगी। कंचौसी से बालूरघाट के बीच इस ट्रेन को 3 घंटे 30 मिनट स्लो किया गया है । कंचौसी से ट्रेन 04ः05 बजे खुलने के बाद अयोध्या कैंट 10ः45 बजे, अयोध्या धाम जं0 11ः04 बजे, वाराणसी 17ः10 बजे, बक्सर 20ः05 बजे, आरा 21ः15 बजे, बाढ़ 00ः33 बजे, सुल्तानगंज 04ः41 बजे, भागलपुर 05ः30 बजे, साहिबगंज 07ः10 बजे, होते हुए अब ये ट्रेन 09ः15 के बजाय 12ः55 बजे बालूरघाट पहुंचेगी।
मालदा: बालूरघाट से भटिंडा के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। 26 जुलाई 2024 से 13483/ 13484 फरक्का एक्सप्रेस अपने नए समय पर चलेगी। गाड़ी संख्या 13483 जो बालूरघाट से भटिंडा के बीच चलती है इस ट्रेन को 1 घंटा 50 मिनट स्लो डाउन किया गया है वहीं 13484 भटिंडा से बालूरघाट तक चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस को 3 घंटे 40 मिटन स्लो डाउन किया गया है।
बालूरघाट से भटिंडा की ओर
गाड़ी संख्या 13483 बालूरघाट- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 26 जुलाई से बालूरघाट से अपने पूर्व निर्धारित समय 17ः00 बजे खुलेगी जो गंगारामपुर 17ः24 बजे, बुनियादपुर 17ः36 बजे, एकलाखी 18ः20 बजे होते हुए मालदा टाउन अपने पूर्व निर्धारित समय से पहुंचेगी। मालदा टाउन से खुलने के बाद साहिबगंज, भागलपुर के रास्ते अपने पूर्व निर्धारित समय में 10 मिनट की देरी से किउल पहुंचेगी। किउल से खुलने के बाद मोकामा 03ः01 बजे, बाढ़ 03ः18 बजे होते हुए पटना जं0, आरा, बक्सर, वाराणसी, अकबरपुर उन्नाव जं0 के रास्ते अपने पूर्व निर्धारित समय में 20 मिनट की देरी से 21ः40 बजे कानपूर सेन्ट्रल पहुंचेगी। कानपुर सेन्ट्रल से भटिंडा के बीच इस ट्रेन को 1 घंटा 30 मिनट स्लो किया गया है जो कानपुर से 21ः40 बजे खुलने के बाद ईटावा 23ः45 बजे, फिरोजाबाद 00ः43 बजे, टुंडला 01ः10 बबे, गाजियाबाद 04ः55 बजे, दिल्ली जं0 06ः05 बजे, रोहतक 07ः48 बजे, जिंद जं0 08ः28 बजे, होते हुए भटिंडा दिन के 11ः50 बजे पहुंचेगी।
भटिंडा से बालूरघाट की ओर
गाड़ी संख्या 13484 भटिंडा - बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस 26 जुलाई से भटिंडा से अपने पूर्व निर्धारित समय 16ः25 बजे खुलेगी जो अपने निर्धारित ठहराव पर खुकते हुए कंचौसी 10 मिनट की देरी से 04ः04 बजे पहुंचेगी। कंचौसी से बालूरघाट के बीच इस ट्रेन को 3 घंटे 30 मिनट स्लो किया गया है । कंचौसी से ट्रेन 04ः05 बजे खुलने के बाद अयोध्या कैंट 10ः45 बजे, अयोध्या धाम जं0 11ः04 बजे, वाराणसी 17ः10 बजे, बक्सर 20ः05 बजे, आरा 21ः15 बजे, बाढ़ 00ः33 बजे, सुल्तानगंज 04ः41 बजे, भागलपुर 05ः30 बजे, साहिबगंज 07ः10 बजे, होते हुए अब ये ट्रेन 09ः15 के बजाय 12ः55 बजे बालूरघाट पहुंचेगी।