KHAGARIA: एक दशक से खगड़िया में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग आज पूरी होने वाली है. ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहली बार मानसी जंक्शन पर रुकेगी और बुधवार शाम 5:30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जबकि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए ट्रेन नंबर 12424 भी मानसी जंक्शन से रवाना होगी। निर्धारित समय रुक जाएगा. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सांसद राजेश वर्मा को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है. यह भी कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस को मानसी में स्टॉप के शुभारंभ के अवसर पर मानसी स्टेशन पर आपके द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने की उम्मीद है। 


सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि 17 जुलाई राजधानी मानसी के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. खगड़िया और आसपास के लोगों की एक दशक पहले की मांग इन दिनों पूरी हो जायेगी. उन्होंने इसके लिए रेलवे बोर्ड को धन्यवाद दिया है. राजेश वर्मा ने इस पर खुशी जताई और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में विकास की तीन गुना तेज गति का प्रमाण है. मैं विशेष रूप से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आभारी हूं, जिन्होंने माननीय केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष इस मुद्दे पर प्रमुखता से बात की।


मैं खगड़िया के आम लोगों की भावनाओं और जरूरतों को समझने और मानसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए माननीय केंद्रीय रेल मंत्री का एक बार फिर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।


मानसी जंक्शन बिहार में सातवां पड़ाव है। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12423/12424) डिब्रूगढ़, दीमापुर और गुवाहाटी के बाद बिहार में किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, बरौनी, पाटलिपुत्र और दानापुर में रुकती थी। अब यह नवगछिया के बाद मानसी में रुकेगी. मानसी में शाम को रुकने का समय करीब 6 बजे होगा.


सांसद ने कहा कि खगड़िया के मानसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे. राजधानी एक्सप्रेस खगड़िया के लोगों को दिल्ली जाने का सुविधाजनक और तेज विकल्प उपलब्ध कराएगी. राजधानी एक्सप्रेस की आरामदायक यात्रा के लिए लोगों को अब दूर के स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।