SAHARSA: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 12.07.2024 से सहरसा से सुपौल तथा सहरसा से दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । ज्ञात हो इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति जनवरी माह मंे ही मिल चुकी थी इस ट्रेन की परिचालन शुरू होने की खबर से सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है।
सहरसा से दौरम मधेपुरा की ओर
गाड़ी सं. 05251/05252 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा मेमू पैसेंजर - दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी ।दौरम मधेपुरा से सहरसा की ओर
वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
SAHARSA: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 12.07.2024 से सहरसा से सुपौल तथा सहरसा से दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । ज्ञात हो इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति जनवरी माह मंे ही मिल चुकी थी इस ट्रेन की परिचालन शुरू होने की खबर से सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है।
सहरसा से दौरम मधेपुरा की ओर
गाड़ी सं. 05251/05252 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा मेमू पैसेंजर - दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी ।
दौरम मधेपुरा से सहरसा की ओर
वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।