SAHARSA: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 12.07.2024 से सहरसा से सुपौल तथा सहरसा से दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । ज्ञात हो इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति जनवरी माह मंे ही मिल चुकी थी इस ट्रेन की परिचालन शुरू होने की खबर से सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है।

सहरसा से सुपौल की ओर

गाड़ी सं. 05279/05280 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी ।

सुपौल से सहरसा की ओर

वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के मध्य परिवर्तन किया जा रहा है । अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर सहरसा से 06.45 के बजाए 07.05 बजे खुलकर 07.14 बजे सहरसा कचहरी, 07.20 बजे नंदलाली, 07.26 बजे पंचगछिया, 07.33 बजे गढ़बरूआरी, 07.39 बजे वीणा एकमा, 07.44 बजे सुन्दरपुर, 07.50 बजे सुपौल, 08.00 बजे कदमपुरा, 08.09 बजे थरबिटिया, 08.18 बजे बैजनाथपुर अन्दौली, 08.24 बजे चाँदपिपर रूकते हुए 08.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । सरायगढ़ और फारबिसगंज के मध्य इस ट्रेन का समय-सारणी पूर्ववत रहेगी ।